नया सबेरा नेटवर्क
डिजिटल डेस्क। रिलायंस जियो (Reliance Jio) और वोडा Voda, एयरटेल Airtel ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं। जियो ने 24 दिन से लेकर 365 दिन तक की वैलिडिटी वाले कई प्लान के दाम बढ़ाए हैं। रिचार्ज प्लान्स के नए रेट 1 दिसंबर 2021 से लागू होंगे। रिलायंस जियो का दावा है कि उसके टैरिफ रेट्स अब भी इंडस्ट्री में सबसे कम हैं। हम आपको जियो के 28 दिन और 84 दिन के उन रिचार्ज प्लान के बारे में बता रहे हैं, जो कि महंगे हो गए हैं। यह प्लान 120 रुपये तक महंगे हुए हैं। इसी तरह वोडा Voda, एयरटेल Airtel ने भी रिचार्ज प्लान महंग कर दिए हैं। इसके विरोध में ट्ववीटर पर #BoycottJioVodaAirtel ट्रेंड कर रहा है। उपभोक्ताओं ने कई सवाल पूछते हुए बढ़े हुए दाम वापस लेने की मांग की है।
एक यूजर ने लिखा कि
●पैसा 5 जी का तो स्पीड 2 जी की क्यों?
●पूरी दुनियां में महीना 30 दिन का तो टेलीकॉम कंपनियों का महीना 28 दिन का क्यों?
●जब सिम कार्ड कार्ड लाइफटाइम का दिया तो हर महीना इनकमिंग बंद क्यों?
@reliancejio, @airtelindia, @VodafoneGroup जनता को लूटना बंद करो।
इसी तरह दूसरे ने लिखा कि
डीजिटल डकैती बंद करो ! बढाये दाम कम करो #BoycottJioVodaAirtel
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3I3mBpt
from NayaSabera.com
0 Comments