बाइक नदी में गिरने से दो की मौत | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सुजानगंज मार्ग पर बाइक से सुजनगंज की ओर जा रहे दो युवक निर्माणाधीन रायपुर पुल से नदी में बीती रात करीब 3 बजे भोर में गिरने से मौके पर ही दोनो की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बताते हैं कि अखिलेश यादव उर्फ  पिंटू 24 वर्ष पुत्र रामकिशोर निवासी ग्राम वजीरपुर थाना थरवई जिला प्रयागराज के साथ बाइक आशीष यादव 19 वर्ष पुत्र उमाशंकर निवासी ग्राम तुलापुर थाना बहरिया प्रयागराज बीती रात भोर में करीब 3 बजे सुजानगंज की ओर जा रहे थे जैसे ही इनकी बाइक निर्माणधीन रायपुर पुल के पास पहुंची बाइक सीधे पुल से नदी में जा गिरी। काफी देर बाद लोगो को जब घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सदानंद राय के साथ सतहरिया चौकी इंचार्ज अजय पांडये मय फोर्स कड़ी मेहनत के बाद दोनो शव के साथ नदी में गिरी बाइक को निकालवा कर उनके पास से मिले कागजात से परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

जौनपुर बैकर्स परिवार की तरफ से शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3FrUBL9


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments