नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। मुंबई महानगरपालिका शिक्षक सेना के जगन्नाथ भातनकर मार्ग,परेल स्थित नए कार्यालय में आयोजित श्री सत्यनारायण कथा के अवसर पर शिक्षण समिति अध्यक्ष संध्या दोशी ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया तथा पदाधिकारियों से मुलाकात की। शिक्षक सेना की तरफ से अध्यक्ष के पी नाईक तथा महासचिव हणमंत देसाई ने श्रीमती जोशी का अभिनंदन किया। इस अवसर पर विजय बहादुर सिंह, गिरी गोसावी,अब्दुल हलीम,फ्रांसिस परेरा,उपेंद्र राय,महावीर बंगर,चन्द्रभान सिंह,वाघ सर,शिंदे सर,मुंजा गुरी, पूजा चव्हाण,धनकुटे सर,म्हात्रे मैडम ,उमेश सिंह ,सुखलाल बरई समेत शिक्षक सेना के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3zUmOHg
from NayaSabera.com
0 Comments