नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। शिवाली कल्चरल सोसायटी आफ इंडिया का 70 वां शिवाली डांस फेस्टिवल इन दिनों मैसूर एसोसिएशन आडिटोरियम, माटुंगा में चल रहा है। मीरारोड निवासी एवं एसोसिएशन के प्रेसीडेंट सुरेंद्र मोहन राणा तथा सेक्रेटरी रजनी राणा ने बताया कि संस्था का उद्देश्य देश की नृत्य प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना तथा भारतीय संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए रखना है। उन्होंने बताया कि नृत्य में रूचि रखने वाले बच्चों को तथा उनकी प्रशिक्षिका को प्रतियोगिता में पहली बार सहभागी होने पर नृत्य शिवाली का प्रमाणपत्र प्रदान किया जाता है। वहीं चार से पांच बार के प्रतिभागियों को नृत्य शिवाली अवाॅर्ड तथा अगले चरण में नृत्य शिरोमणि अवाॅर्ड देकर सम्मानित किया जाता है।

संस्था की सेक्रेटरी रजनी राणा ने बताया कि नृत्य के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने वाली प्रतिभाओं को संस्था शिवाली रत्न लाईफ टाईम अचीवमेंट अवाॅर्ड प्रदान करती है। प्रेसीडेंट सुरेंद्र मोहन राणा ने बताया कि हालांकि हमारा पूरा जोर देश के बच्चों तथा युवापीढ़ी को क्लासिकल नृत्य के लिए प्रोत्साहित करना है, फिर भी संगीत में भी रूचि रखने वाली प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का हमारा प्रयास है। जिसके लिए एसोसिएशन की ओर से प्रतिवर्ष संगीत के क्षेत्र में भी संगीत शिवाली अवाॅर्ड, शिवाली संगीत शिरोमणि अवाॅर्ड, शिवाली रत्न लाईफ टाईम अचीवमेंट अवाॅर्ड प्रदान किया जाता है। राणा ने बताया कि संस्था की स्थापना दिवंगत सीएम राणा ने वर्ष 1977 में नृत्य प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए की थी। उस दौर में संस्था की ओर से देश-दुनिया में तमाम कार्यक्रम एवं नृत्य फेस्टिवल आयोजित किए जाते थे। वर्तमान में संस्था महज मुंबई में ही वर्ष में एक बार नृत्य फेस्टिवल एवं अवाॅर्ड वितरण का कार्यक्रम आयोजित करती है, ताकि बच्चों एवं युवापीढ़ी में छिपी नृत्य प्रतिभा को मंच प्रदान किया जा सके।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3hbMgkm
from NayaSabera.com
Comments
Post a Comment