श्री गणपति पूजा महासमिति ने सौंपा ज्ञापन, जताया विरोध | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। श्री गणपति पूजा महासमिति के पदाधिकारियों ने आगामी 10 सितम्बर से शुरू होने वाले श्री गणेश चतुर्थी के बाबत गाइडलाइन में विलम्ब होने एवं शासन व प्रशासन द्वारा कोई संज्ञान न लेने पर कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन करते हुए आक्रोश व्यक्त किया। इसके बाद मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। 



महासमिति के पदाधिकारियों ने बताया कि लगभग 1 माह पूर्व श्री गणपति पूजा महासमिति का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर उनको एक पत्रक सौंपा। साथ ही राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव से मिलकर मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक सौंपा गया लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी शासन प्रशासन द्वारा प्रतिमा स्थापना को लेकर स्थिति साफ नहीं की गयी जिससे असमंजस की स्थिति बनी हुई है। महासमिति के मुख्य ट्रस्टी संजीव कुमार यादव ने कहा कि दलों के राजनीतिक कार्यक्रम किये जा रहे हैं। शहर के मोहल्ला सिपाह में विशाल प्रदर्शनी मेला भी लगाया गया है। जहां हजारों की संख्या में महिलाओं व बच्चों की भीड़ हो रही है लेकिन श्री गणेश पूजा को लेकर स्थिति साफ नहीं की जा रही है। इस अवसर पर मुख्य संरक्षक पंडित अवधेश चतुर्वेदी, अध्यक्ष संजय जाडवानी, अरशद कुरैशी, संजय अस्थाना, नवीन सिंह बसगोती, सोम कुमार वर्मा, मनोज मौर्या, दीपक जावा, लाल बहादुर यादव नेपाली, आनंद उपाध्याय, आदर्श श्रीवास्तव, बंटी अग्रहरी, केतन अस्थाना, रंजीत गुप्ता, गणेश वर्मा, धीरज सेठ, आकाश, राहुल सेठ, नितिन वर्मा आदि उपस्थित रहे।

*रामबली सेठ आभूषण भंडार (मड़ियाहूँ वाले) की पहली वर्षगांठ पर 24-25 August 2021 को Special Offer # 100% Hallmark Jewellery # 0% कटौती पुराने गहनों पर #हीरे के गहनों पर 0% मेकिंग चार्ज # प्रत्येक 9000 के चांदी के जेवर ख़रीदे और एक सोने का सिक्का मुफ्त पायें # जितना सोना उससे दोगुना चांदी ऑफर # सम्पर्क करें - राहुल सेठ | मो. 9721153037, विनोद सेठ मो. 9918100728 # के.सन्स के ठीक सामने, कलेक्ट्री रोड, जौनपुर- 222002*
Advt

*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3BQpINF


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments