- रिजल्ट प्रकाशित करने में जुटा विश्वविद्यालय प्रशासन
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के नये मूल्यांकन भवन में चल रहा मूल्यांकन समापन की ओर अग्रसर है। मंगलवार को हिंदी विषय के लगभग 300 आंतरिक व वाहय परीक्षकों ने मूल्यांकन में प्रतिभाग किया। मूल्यांकन समन्वयक द्वय डा. संदीप कुमार सिंह और विपिन कुमार सिंह ने बताया कि मूल्यांकन कार्य कला, वाणिज्य, विज्ञान व कृषि विषयों का अपने समापन की तरफ उन्मुख है। मूल्यांकन अपने तय समय सीमा में सम्पन्न हो जायेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा परिणामों की तैयारी में लगा है। मूल्यांकन प्रभारी एसबी सिंह ने बताया कि कुल 10 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाना है। सभी आवश्यक प्रपत्रों को संतोष उपाध्याय, हरिश्चंद्र मौर्य, श्यामा यादव, रघुनंदन आदि द्वारा यथाशीघ्र पूर्ण कराया जा रहा है। मूल्यांकन उप समन्वयक डा. विनोद कुमार सिंह, डा. अरविंद कुमार सिंह, डा. रसिकेश, डा. प्रशांत त्रिवेदी, दीप प्रकाश, अंकुश गौरव, सुबोध कुमार मूल्यांकन की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिये प्रयासरत हैं। मूल्यांकन समन्वयक डा. संदीप कुमार सिंह प्रतिदिन सभी परीक्षकों से मूल्यांकन व्यवस्था में किस प्रकार सुधार हो, इसके लिये फीडबैक लेते रहते हैं। कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य के निर्देशन में मूल्यांकन व्यवस्था सिस्टेमेटिक ढंग से कराई जा रही है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3zTUyVf
from NayaSabera.com
0 Comments