बाराबंकी के युवा अधिवक्ता की हत्या से भड़के वकील | #NayaSaberaNetwork

  • एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट व अन्य मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। बाराबंकी के युवा अधिवक्ता कुलदीप की गला रेत कर हत्या पर अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण संघ के अध्यक्ष मृदुल यादव व मंत्री ओमप्रकाश पाल के आह्वान पर घटना से आक्रोशित अधिवक्ता जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे तथा मुख्यमंत्री को संबोधित मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की पुरजोर मांग की गई। अधिवक्ता के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी,अधिवक्ता के परिजनों को आर्थिक सहायता व आश्रित को नौकरी की मांग की। अधिवक्ताओं ने ज्ञापन दिया कि 4 सितंबर बाराबंकी के अधिवक्ता कुलदीप रावत की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई। प्रशासन की लापरवाही के कारण हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं।सरकार द्वारा न्याय के प्रहरी अधिवक्ता समुदाय की सुरक्षा के संबंध में कोई कानून नहीं बनाया गया है। इस कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी आश्रित को नौकरी व परिजनों को मुआवजे की मांग की गई। अन्य जिलों में अधिवक्ताओं पर हमले को लेकर गहरा आक्रोश जताया गया। कहा कि यदि प्रदेश सरकार मांगों को पूरा नहीं करती तो अधिवक्ता सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। प्रदर्शन में अध्यक्ष मृदुल यादव, मंत्री ओमप्रकाश पाल, राष्ट्रीय सचिव हिमांशु श्रीवास्तव, सुरेंद्र प्रजापति, संगठन मंत्री ज्ञानेंद्र दुबे, सूर्यमणि पांडेय, सचिव बैरिस्टर यादव, उस्मान अली, पंकज रमन यादव, रीता सरोज, शालिनी मिश्रा, चंद्र प्रकाश दुबे, शिव श्याम निषाद, विनय सिंह, सविता यादव, रंजीता शर्मा, संदीप यादव आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

ट्रेन की चपेट में आने से पैर कटा
मुफ्तीगंज, जौनपुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास राजेश पुत्र जेवई यादव का पैर ट्रेन की चपेट में आने से कट गया। वह ट्रेन में वेंडर का काम करता था। रोज की तरह ट्रेन में चना बेचने के लिये चढ़ा। मुफ्तीगंज रेलवे स्टेशन के पास लोहे के गाटर से टकराकर ट्रेन के नीचे आ गया जिससे उसका दोनों पैर कट गया। सूचना पर चौकी इंचार्ज मुन्नी लाल कन्नौजिया हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

*Ad : ◆ सोने की खरीददारी पर शानदार ऑफर ◆ अब ख़रीदे सोना "जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी फ्री" ऑफर के साथ ◆ पूर्वांचल के सबसे प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम "गहना कोठी" से एवं पाए प्रत्येक 5000 तक की खरीद पर लकी ड्रॉ कूपन भी ◆ जिसमें आप जीत सकते हैं मारुति सुजुकी एर्टिगा ◆ मारुति सुजुकी स्विफ्ट एवं ढेर सारे उपहार ◆ तो देर किस बात की ◆ आज ही आएं और पाएं जबरदस्त ऑफर ◆ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313 ◆ 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad

*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3yZ6FiE


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments