नया सबेरा नेटवर्क
पराऊगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा कुटीर चक्के में आये दिन सर्वर फेल होने पर खाताधारक मायूस होकर घर लौट जाते है। इस संबंध में कुछ खाताधारकों ने मंगलवार को नारेबाजी करते हुए यह आरोप लगाया कि सुबह बैंक खुलने के बाद दोपहर तक का समय हो जाता है। तब तक बैंक संबंधी कामकाज पूरी तरीके से ठप रहता है। उसके बाद बैंक के कर्मचारी द्वारा मेन गेट को बंद करके बैंक के बाहर बोर्ड लगा दिया जाता है कि बैंक का सर्वर काम नहीं कर रहा है जिससे दूरदराज क्षेत्र से आने वाले खाताधारक बैंक में सुबह से आकर दोपहर तक इंतजार करने के बाद निराश होकर घर लौट जाते हैं। इस संबंध में एक बैंक कर्मचारी से पूछे जाने पर बताया गया कि क्षेत्र के सभी शाखाओं के सर्वर खराब चल रहे हैं जिसके कारण पैसे के लेनदेन में काफी परेशानी हो रही है। फिलहाल स्थिति जो भी हो लेकिन परेशानी तो खाताधारकों को ही उठाना पड़ रहा है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3E6BHsH
from NayaSabera.com
0 Comments