नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के एक होटल में जेसीआई जौनपुर के अध्यक्ष गौरव सेठ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से जेसीआई सेवा सप्ताह का चेयरमैन डॉ. सन्दीप पाण्डेय को नियुक्त किया गया। वहीं संदीप जायसवाल को सप्ताह का को-चेयरमैन नियुक्त किया गया। इसके बाद सप्ताह के 7 दिनों में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई। पूर्व मंडलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने बताया कि जेसीआई द्वारा प्रत्येक वर्ष 9 से 15 सितम्बर तक जेसी सेवा सप्ताह का आयोजन किया जाता है जिसमें प्रत्येक दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। निवर्तमान मण्डलध्यक्ष आलोक सेठ ने डॉ. संदीप पांडेय व संदीप जायसवाल सहित सभी कार्यक्रम निदेशकों को बधाई दी। पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल, संजय गुप्ता, निवर्तमान अध्यक्ष धर्मेंद्र सेठ ने भी सभी को बधाई दिया। प्रत्येक दिन होने वाले कार्यों के लिये कार्यक्रम निदेशक नियुक्त किये गये। जिसमें रत्नेश शर्मा, मनीष मौर्य, हफीज शाह, दिलीप सिंह, गौतम सेठ, सत्यप्रकाश जायसवाल, सूरज सोनी, नीरज श्रीवास्तव, प्रदीप जायसवाल हैं। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष भरत सेठ, सर्वेश जायसवाल, राकेश सोनी, आशुतोष जायसवाल, अतुल गुप्ता, साजिद सिद्दीकी, शुभम जायसवाल, दीपक वाधवा, आरिफ अंसारी, आकाश केसरवानी, रंजीत सिंह, सौरभ बरनवाल आदि उपस्थित रहे। संचालन सचिव विशाल तिवारी ने किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3l6ChxC
from NayaSabera.com
0 Comments