राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन | #NayaSaberaNetwork

राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष डा. सत्येन्द्र सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट में राज्यपाल को सम्बोधित 9 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें मांग किया है कि गन्ने का बकाया भुगतान मय ब्याज अविलंब कराया जाए। गन्ने का आगामी सत्र शुरू होने वाला है। किसानों के प्रतिनिधियों से वार्ता करके सरकार द्वारा लाभकारी मूल्य घोषित किया जाए। किसानों को इस बात की छूट दी जाए कि वे पूर्व की भांति किसी भी मिल पर अपना गन्ना बेच सकें। किसानों के गन्ने की ढुलाई का भाड़ा खत्म किया जाए। किसानों के बिजली के बिल कम किए जाएं व ट्यूबवेल के लिये किसानों को बिजली मुफ्त दी जाए। किसानों के लिए डीजल पर सब्सिडी दी जाए। किसानों के खाद व अन्य कृषि संबंधित यंत्रों के दाम घटाए जाए तथा कृषि यंत्रों की खरीद के लिये बिना ब्याज के कर्ज दिया जाए। आवारा पशुओं से किसान की फसल को बचाने के लिये व्यावहारिक प्रबन्धन किए जाए। इस मौके पर प्रदेश सचिव सुनील सिंह, जिला उपाध्यक्ष डा. एसए रिजवी, महेंद्र विश्वकर्मा, जिला महासचिव प्रदीप तिवारी, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ निसार अहमद, नगर अध्यक्ष मो. इस्लाम, मीडिया प्रभारी उपेन्द्र श्रीवास्तव, अमरेन्द्र श्रीवास्तव, मो. यासीन, दयाराम चौहान, मनोरमा देवी, सुनील राय, नागेन्द्र यादव, अनिल सिंह, बांकेलाल शुक्ला आदि मौजूद रहे।

*प्रवेश प्रारम्भ : मो० हसन पी.जी. कालेज, जौनपुर | स्व. नूरुद्दीन खाँ एडवोकेट गर्ल्स डिग्री कालेज, अफलेपुर मल्हनी बाजार, जौनपुर | सत्र 2021-22 में प्रवेश प्रारम्भ - सीमित सीटें (बीए, बीएससी, बीकाम एवं एमए, एमएससी, एमकाम) पूर्वांचल वि.वि. में संचालित सभी पाठ्यक्रम | न्यू कोर्स स्नातक स्तर पर - संगीत- तबला, सितार एवं बीबीए स्नातकोतर स्तर पर – बायोकमेस्ट्री, माइकोबाइलॉजी एवं कम्प्यूटर साइंस | शुल्क- अत्यन्त कम एवं दो किस्तों में जमा की जा सकती है| 1- भव्य प्रयोगशाला, 2- योग्य प्राध्यापक, 3- कीड़ा स्थल | सभी विषयों में ऑनलाइन/आफलाइन कक्षाएं 05 जुलाई 2021 से प्रारम्भ कर दी जायेगी. अधिक जानकारी के लिए निम्न नम्बर पर सम्पर्क करें (05452-268500) 9415234384, 9336771720, 7379960609*
Ad

*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad
 


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3jqBeZZ


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments