अशोक श्रीवास्तव का कायस्थ महासभा ने किया स्वागत | #NayaSaberaNetwork

अशोक श्रीवास्तव का कायस्थ महासभा ने किया स्वागत | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव का वाराणसी उत्तरी विधानसभा प्रभारी बनने पर कायस्थ महासभा ने जोरदार स्वागत किया। महासभा ने माल्यार्पण, बुके, स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम के साथ स्वामी विवेकानंद की मूर्ति देकर सम्मानित किया। जिलाध्यक्ष नीलमणि श्रीवास्तव ने कहा कि अशोक श्रीवास्तव जनपद के वरिष्ठ नेता हैं और समाज में अनेक जनहित कार्य किये हैं। उनके आगे बढ़ने से कायस्थ महासभा गौरवान्वित महसूस कर रहा है। पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ महासभा ने जो सम्मान दिया है उसका मैं आभारी हूं। पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे निष्ठा पूर्वक करूँगा। मैंने हमेशा ईमानदारी से पार्टी और समाज की सेवा किया है। राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया ने कहा कि कायस्थ महासभा समाज के लोग जिस भी क्षेत्र में आगे बढ़ने का कार्य करेंगे महासभा उन सबका सम्मान करेगी। इस दौरान दयाल सरन श्रीवास्तव, संरक्षक बजरंग प्रसाद श्रीवास्तव, अधिवक्ता राकेश श्रीवास्तव, कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव हैप्पी, मीडिया प्रभारी अंकित श्रीवास्तव, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव पत्रकार, प्रांतीय सचिव श्रीकांत श्रीवास्तव एडवोकेट, दिनेश श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव, सुलभ श्रीवास्तव, अनीश श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव, अमूल्य श्रीवास्तव, खुशबू श्रीवास्तव, प्रियंका श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, राजन श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, विजय निगम आदि ने बधाई दी।

*प्रवेश प्रारम्भ — निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE & PCI Approved) कॉलेज कोड-4866 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स — B.Pharma (Allopath), D.Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम, योग्यता-इण्टर (बायो/मैथ) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | कालेज कोड-4831 | नयनसण्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | # इलेक्ट्रिकल इन्जीनियरिंग | # इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रिानिक इन्जीनियरिंग| # सिविल इन्जीनियरिंग| # मैकेनिकल इन्जीनियरिंग ऑटोमोबाईल| # मैकेनिकल इन्जीनियरिंग प्रोडक्शन | # ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें| मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रू0 20,000 प्रतिवर्ष*
Ad


*मिर्च मसाला रेस्टोरेन्ट एण्ड होटल # ठहरने हेतु कमरे की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध है। # ए.सी. रूम # डिलक्स रूम # रेस्टोरेन्ट # कान्फ्रेंस हाल # किटी पार्टी # बर्थ-डे # बैंकवेट हाल # क्लब मीटिंग # सम्पर्क करें - Mob.: 9161994733, 9936613565*


*Ad : ◆ सोने की खरीददारी पर शानदार ऑफर ◆ अब ख़रीदे सोना "जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी फ्री" ऑफर के साथ ◆ पूर्वांचल के सबसे प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम "गहना कोठी" से एवं पाए प्रत्येक 5000 तक की खरीद पर लकी ड्रॉ कूपन भी ◆ जिसमें आप जीत सकते हैं मारुति सुजुकी एर्टिगा ◆ मारुति सुजुकी स्विफ्ट एवं ढेर सारे उपहार ◆ तो देर किस बात की ◆ आज ही आएं और पाएं जबरदस्त ऑफर ◆ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313 ◆ 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad
 


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3Dfysi7


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments