जमीन के विवाद में मारपीट, एक की मौत | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले के एक गांव में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर पट्टीदारों में खूनी संघर्ष हुआ। लाठी-डंडे से हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं मारपीट की इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। जिसे इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है। घटना नेवढि़या थाना क्षेत्र के उत्तरपट्टी गांव की है। घटना से गांव में तनाव को देखते हुए फोर्स मौके तैनात है। उत्तरपट्टी गांव निवासी शिवधारी शुक्ल खेती करते हैं। उनका एक जमीन को लेकर पट्टीदारों से विवाद चल रहा है। विवादित भूमि पर मिट्टी गिराने को लेकर तीन दिन पहले दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। तब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करा दिया था। मंगलवार को फिर दोनों पक्षों के लोग भिड़ गए। लाठी-डंडे से जमकर मारपीट हुई। इसमें शिवधारी शुक्ल उर्फ  कलर (55) और प्रदीप शुक्ल (40) को गंभीर चोट आई। आनन-फानन दोनों को रामनगर सीएचसी ले जाया गया, जहां से रेफर किए जाने पर परिजन वाराणसी ले गए। वहां पहुंचने से पहले ही शिवधारी शुक्ल की मौत हो गई। वहीं प्रदीप शुक्ल की भी हालत गंभीर है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

*Ad : ◆ सोने की खरीददारी पर शानदार ऑफर ◆ अब ख़रीदे सोना "जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी फ्री" ऑफर के साथ ◆ पूर्वांचल के सबसे प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम "गहना कोठी" से एवं पाए प्रत्येक 5000 तक की खरीद पर लकी ड्रॉ कूपन भी ◆ जिसमें आप जीत सकते हैं मारुति सुजुकी एर्टिगा ◆ मारुति सुजुकी स्विफ्ट एवं ढेर सारे उपहार ◆ तो देर किस बात की ◆ आज ही आएं और पाएं जबरदस्त ऑफर ◆ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313 ◆ 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad


*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad

*Ad : माऊंट लिट्रा ज़ी स्कूल फतेहगंज जौनपुर में सत्र 2021 - 2022 में नर्सरी से कक्षा 11 में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है, स्थान सीमित है प्रवेश हेतु तत्काल सम्पर्क करें, स्कूल में बच्चों को उच्च स्तरीय एवं आधुनिक शिक्षा योग्य शिक्षकों के द्वारा प्रदान की जाती है।*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments