नया सबेरा नेटवर्क
वज्रपात सेे हुई घटना, दो बच्चे झुलसे
सुजानगंज,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के भीलमपुर गांव में मंगलवार घर से आम बीनने निकले दो बच्चों की मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार भीलमपुर निवासी बसंत लाल 11 वर्ष पुत्र अमृत लाल शर्मा , मोतीलाल 13 वर्ष पुत्र अमृत लाल शर्मा तथा पड़ोस में ही रहने वाले सौरभ 13 वर्ष पुत्र बागीश गुप्ता, शिवम 12 वर्ष पुत्र लालजी गुप्ता ये चारों बच्चे घर से कुछ दूरी पर स्थित आम के बगीचे में आम बीनने गए थे। इसी दौरान तूफान के साथ साथ बरसात भी होने लगी। बरसात के दौरान बाग में आकाशीय बिजली गिरने से चारों बच्चे उसकी चपेट में आ गये। उधर घटना की जानकारी होते ही जो जहंा पर थे वहीं से बगीचे में पहुंचने लगे। परिजनों संग ग्रामीण चारो बच्चों को लेकर अस्पताल तो पहंुच गए। जहां पर उपचार के दौरान बसंत लाल शर्मा एवं सौरभ गुप्ता को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मोतीलाल एवं शिवम को प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया। इसी क्रम में पोखरा ग्राम सभा निवासी रजनीश यादव 16 वर्ष पुत्र रामाश्रय यादव, बौराई ग्राम सभा निवासी रेखा देवी 34 वर्ष पत्नी सुनील यादव का स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज चल रहा है। घटना के बाद एसडीएम ने राजस्व टीम के साथ पहुंच कर हर संभव मदद देने की बात कही।
from NayaSabera.com
0 Comments