सादगी से मनायी गयी ईद, गाइड लाइन के तहत अदा हुई नमाज़ | #NayaSaberaNetwork


सादगी से मनायी गयी ईद, गाइड लाइन के तहत अदा हुई नमाज़ | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
पुलिस प्रशासन रहा सतर्क, ऑनलाइन हुई नमाज़
जौनपुर। कोरोना के चलते इस बार भी ईद सादगी और अकीदत से मनाई गई। दुनिया से कोरोना बीमारी जल्द से जल्द खत्म हो इसके लिए दुआ मांगी गई। नगर के शाही ईदगाह में सुबह से ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस बल तैनात था। खुद डीएम मनीष कुमार वर्मा व एसपी राजकरन नैय्यर ने ईदगाह का दौरा किया। सुन्नी समुदाय के लोगों ने अपने घरों में ईद की नमाज अदा की। बेगमगंज सदर इमामबाड़ा शिया ईदगाह में कोरोना बीमारी की वजह से ईद की नमाज नहीं हुई।  इमामे जुमा महफूज़ुल हसन खां ने अपने आवास से ऑनलाइन ईद की नमाज पढ़ाई और अहले वतन को ईद की मुबारकबाद पेश की। शिया जामा मस्जिद के मुतवल्ली प्रबंधक शेख अली मंजर डेजी ने देशवासियों को ईद की दिली मुबारकबाद पेश करते हुए देश कौम व परिवार के खुशहाली के लिए और कोरोना बीमारी को सारी दुनिया से जल्द से जल्द खत्म होने के लिए दुआ की। बदलापुर संवाददाता के अनुसार तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्रों में शासन की गाइड लाइन के अनुसार ईदउल फितर का त्योहार बड़े धूम धाम के साथ मनाया गया। सुबह मस्जिदों में लोगो ने नमाज अदा किया। अपने सामर्थ के अनुसार उपहार भेंट कर एक दुसरे को मुबारकबाद दिया। प्रसाशन ने सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरु स्त रखते हुए हर मस्जिदों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात कर रखी थी। फिलहाल शांतिपूर्ण रूप से यह त्योहार सम्मपन्न हुआ और प्रशासन ने राहत की सांस ली। मडि़याहूँ संवाददाता के अनुसार कस्बे में ईदुल फितर की नमाज शासन के निर्देशानुसार मात्र दस नमाजि़यों के बीच अदा की गई जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शाही ईदगाह में नायब पेश इमाम हाफिज शादाब हलीमी द्वारा नमाज अदा कराई गई। पेश इमाम ने अपने दुआ में पूरी दुनिया में कोरोना महामारी से बचने के लिए मुल्क की तरक्की व खुशहाली के लिए तमाम वबा परेशानी से देश को सुरक्षित रखने के लिए अल्लाह से दुआ की।इस अवसर पर हाजी ईसा फारूकी, हाजी नसीम हाशमी, अताउल्लाह खान, सभासद शाह आलम अंसारी, गयासुद्दीन अंसारी, जलालुद्दीन सोनार , डा वकार अहमद, मेराजुद्दीन, अफ्फान, पत्रकार असलम राईन ने ईदुल फितर की नमाज अदा की। पुलिस ईदगाह पर मौजूद रही। केराककत संवाददाता के अनुसार स्थानीय नगर व क्षेत्र में ईद की नमाज बड़े ही अकीदत व एहतराम के साथ ईदगाह में इमाम ने अदा करायी। नमाज के बाद देश की खुशहाली,तरक्की,अमनचैन की लोगों ने दुआ भी मांगी। इस मौके पर ईदगाहों में इमाम ने कोविड-19 का पूर्णरूप से पालन करते हुए पांच लोगों के साथ नमाज पढ़ी। इस मौके पर पुलिस की तैनाती भी की गयी थी और पुलिस उपाधीक्षक शुभम टोडी, कोतवाल विनय कुमार सिंह, अपने अपने हमराहियों के साथ पूरे नगर व क्षेत्र के ईदगाहों पर पैनी निगाहें रखते हुए भ्रमण कर रहे थे। ईद की नमाज नगर के सिपाह स्थित ईदगाह व नरहन ईदगाह में पढ़ी गयी। बतादें कि कोरोना काल व महामारी के कारण ईद का त्यौहार बड़े ही सादगी के साथ मनाया गया।

*Ad : ADMISSION OPEN - SESSION 2021-2022 | SURYABALI SINGH PUBLIC Sr. Sec. SCHOOL | Classes : Nursery To 9th & 11th | Science Commerce Humanities | MIYANPUR, KUTCHERY, JAUNPUR | Mob.: 9565444457, 9565444458 | Founder Manager Prof. S.P. Singh | Ex. Head of department physics and computer science T.D. College, Jaunpur*
Ad

*Ad : Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210*
Ad

*Ad : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR - 222180 MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments