सरकारी केंद्रों पर वैक्सीन की कमी को लेकर निखिल रुपारेल ने साधा केंद्र पर निशाना | #NayaSaberaNetwork

सरकारी केंद्रों पर वैक्सीन की कमी को लेकर निखिल रुपारेल ने साधा केंद्र पर निशाना | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई।  सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन की भारी कमी को लेकर एनएसयूआई के नेशनल डेलीगेट निखिल रूपारेल ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन की भारी कमी दिखाई दे रही है । एक तरफ जहां निजी अस्पतालों में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है;  वही, सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन की भारी किल्लत क्यों दिखाई दे रही है? उन्होंने कहा कि 18 + युवाओं के लिए मुफ्त टीकाकरण की दिशा में केंद्र सरकार बिल्कुल उत्साहित नहीं है। प्राइवेट टीकाकरण केंद्रों पर पैसे देकर आसानी से टीके लग रहे हैं। निखिल रूपारेल ने कहा कि भारत युवाओं का देश है। भारत की मजबूती और सुनहरे भविष्य के लिए युवाओं को जल्द से जल्द फ्री टीके लगाए जाय। ज्ञातव्य है कि 14 मई से सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर 18+के लोगों को टीका बंद कर दिया गया है। इसका कारण टीकों का अभाव बताया जा रहा है।


*Ad : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR - 222180 MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617*
Ad


*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*Ad : ◆ सोने की खरीददारी पर शानदार ऑफर ◆ अब ख़रीदे सोना "जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी फ्री" ऑफर के साथ ◆ पूर्वांचल के सबसे प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम "गहना कोठी" से एवं पाए प्रत्येक 5000 तक की खरीद पर लकी ड्रॉ कूपन भी ◆ जिसमें आप जीत सकते हैं मारुति सुजुकी एर्टिगा ◆ मारुति सुजुकी स्विफ्ट एवं ढेर सारे उपहार ◆ तो देर किस बात की ◆ आज ही आएं और पाएं जबरदस्त ऑफर ◆ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313 ◆ 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments