बिना मास्क लगाए चौकी इंचार्ज भीलमपुर कोविड-19 का करा रहे है पालन | #NayaSaberaNetwork

बिना मास्क लगाए चौकी इंचार्ज भीलमपुर कोविड-19 का करा रहे है पालन | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
बरईपार, जौनपुर। स्थानीय बाजार में सिकरारा थाने के अंतर्गत भीलमपुर पुलिस चौकी के चौकी इंचार्ज  सुरेश सिंह बाजार में बिना मास्क लगाएं घूमते हैं और दूसरे को सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाने की हिदायत देते रहते हैं आज दोपहर में 11:00 बजे दुकानदारों को कोवीड 19 के प्रोटोकॉल का  पालन  कराने पहुंचे तो चौकी इंचार्ज खुद बिना मास्क लगाएं यह कहते हुए देखे गए कि अगर बिना मास्क लगाए बाहर निकले तो पहली बार ₹500और दूसरी बार ₹5000 जुर्माना होगा और उनके इस व्यवहार से बाजार वासियों में कड़ी प्रतिक्रिया दी है लोगों ने कहा कि जब जिम्मेदार ही इस प्रकार से कोविद19 के नियमों का उल्लंघन करेंगे तो आम जनता आम जनता का क्या होगा एक तरफ पुलिस लोगों को जागरूक कर रही हैं बिना मास्क लगाए बाहर ना निकले दूसरी तरफ खुद ही उसी का उल्लंघन करते हुए नजर आते हैं ।

*Ad : श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं कयर बोर्ड भारत सरकार के पूर्व सदस्य ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से ईद पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



*Ad : एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर | स्पोर्ट्स सर्जरी | डॉ. अभय प्रताप सिंह | (हड्डी रोग विशेषज्ञ) | आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन | # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने)| # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी | # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन | # पद्धति से आपरेशन | # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी | # पैथोलोजी लैब | # आई.सी.यू.यूनिट | मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) | सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

*Ad : ◆ शुभलगन के खास मौके पर प्रत्येक 5700 सौ के खरीद पर स्पेशल ऑफर 1 चाँदी का सिक्का मुफ्त ◆ प्रत्येक 11000 हजार के खरीद पर 1 सोने का सिक्का मुफ्त ◆ रामबली सेठ आभूषण भण्डार (मड़ियाहूँ वाले) ◆ 75% (18Kt.) है तो 75% (18Kt.) का ही दाम लगेगा ◆ 91.6% (22Kt.) है तो (22Kt.) का ही दाम लगेगा ◆ वापसी में 0% कटौती ◆ राहुल सेठ 09721153037 ◆ जितना शुद्धता | उतना ही दाम ◆ विनोद सेठ अध्यक्ष- सर्राफा एसोसिएशन, मड़ियाहूँ पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी- भारतीय जनता पार्टी, मड़ियाहूँ मो. 9451120840, 9918100728 ◆ पता : के. सन्स के ठीक सामने, कलेक्ट्री रोड, जौनपुर (उ.प्र.)*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments