सरकार की चेतावनी! फ्री रिचार्ज प्लान देने वाले सभी SMS को बताया फर्जी, फंस गए तो पड़ जाएंगे मुश्किल में | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
अगर आपके पास भी आते हैं फ्री रिचार्ज (Free Recharge) कराने के मेसेज तो हो जाएं सतर्क क्योंकि ये मेसेज आपको डाल सकते हैं मुस्किल में। दूरसंचार कंपनियों के संगठन सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) ने आम लोगों से फर्जी संदेशों (Fake Message) के झांसे में नहीं आने को कहा है। इन फर्जी संदेशों के जरिये लोगों को गुमराह किया जा रहा है कि सरकार ने ऑनलाइन शिक्षा (Online Education) के लिए 10 करोड़ ग्राहकों को मुफ्त रिचार्ज प्लान देने का फैसला किया है।

मेसेज में आए लिंक पर क्लिक करने से चोरी हो सकती हैं डिटेल्स  
सीओएआई ने आगाह करते हुए कहा है कि इस तरह के लिंक पर क्लिक करने से मोबाइल फोन से आपकी जरूरी डिटेल्स चोरी हो सकती है। इसके बाद में और गंभीर असर हो सकते हैं।
सरकार की चेतावनी! फ्री रिचार्ज प्लान देने वाले सभी SMS को बताया फर्जी, फंस गए तो पड़ जाएंगे मुश्किल में | #NayaSaberaNetwork


सरकार कोई मुफ्त रिचार्ज उपलब्ध नहीं करा रही है 
सीओएआई की ओर से जारी सार्वजनिक परामर्श में कहा गया है कि इन फर्जी संदेशों के जरिये यह दावा किया जा रहा है कि सरकार ने ऑनलाइन शिक्षा के लिए 10 करोड़ ग्राहकों को मुफ्त रिचार्ज उपलब्ध कराने का वादा किया है। सरकार ने इस घोटाले के बारे में आम लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह के संदेश को डिलीट कर दें और किसी को फॉरवर्ड न करें।

इस तरह के लिंक पर क्लिक करने से बचें 

COAI ने कहा कि अगर आपको ऐसा कोई संदेश मिलता है तो लिंक पर क्लिक न करें क्योंकि इससे मोबाइल डिवाइस से डेटा और इनफॉर्मेशन की चोरी हो सकती है। उद्योग संगठन के सदस्यों में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया शामिल हैं। COAI ने कहा कि इस तरह की फर्जी सूचनाओं से लोग मुफ्त पेशकश का लाभ लेने को लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। सीओएआई ने उपभोक्ताओं को इस तरह के लिंक पर क्लिक नहीं करने की सलाह दी है।

*Ad : स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल (यश हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर) | डा. अवनीश कुमार सिंह M.B.B.S., (MLNMC, Prayagraj) M.S. (Ortho) GSVM, M.C, Kanpur, FUR (AIMS New Delhi), Ex-SR SGPGI, Lucknow, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ | इमरजेंसी सुविधाएं 24 घण्टे | मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज के सामने, टी.डी. कालेज रोड, हुसेनाबाद-जौनपुर*
Ad

*Admission Open : Anju Gill Academy Senior Secondary International School Jaunpur | Katghara, Sadar, Jaunpur | Contact : 7705012955, 7705012959*
Ad

*Ad : श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं कयर बोर्ड भारत सरकार के पूर्व सदस्य ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments