कोरोना का एकमात्र उपचार है आपका आत्मबल व सकारात्मक सोचः राजा चौधरी | #NayaSaberaNetwork

कोरोना का एकमात्र उपचार है आपका आत्मबल व सकारात्मक सोचः राजा चौधरी | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
बिहार। प्रसिद्ध समाजसेवी व एनडीए के वरिष्ठ नेता राजा चौधरी ने कोरोना संकट पर अपना प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कोरोना सदा था, सर्वत्र है और सदा रहेगा। लोगों को कोरोना के साथ जीने की आदत डालनी होगी और तरीका सीखना होगा। कोरोना का एकमात्र इलाज है। आपका खुद का आत्मबल और आपकी सकारात्मक सोच। अब यह एक मानसिक बीमारी का रूप ले चुका है जिसमें भय के कारण लोग अपना मानसिक संतुलन बरकरार नहीं रख पा रहे हैं। कोरोना के कारण अधिकांश लोगों की मृत्यु सिर्फ भय के कारण हो रही है। इस भय को हर हालत में समाज के सभी लोगों के दिमाग से निकालने की आवश्यकता है। कोरोना के टीके का एकमात्र कार्य है, आपकी इम्यूनिटी और कार्य क्षमता को बढ़ाना। इसलिए टीका अवश्य लें और सरकारी निर्देशो का संपूर्ण पालन करें। कोरोना के ऊपर विजय पाने के लिए समाज के हर वर्गों का सकारात्मक सोच और भयमुक्त होना बहुत जरूरी है। आम जनता के बीच इस सकारात्मक सोच को लाने में मीडिया तंत्र का बहुत बड़ा हाथ होगा। चौधरी ने सभी मीडिया और प्रेस बंधुओं से अपील किया है कि नकारात्मक समाचारों से अपनी दूरी बनाए और सिर्फ सकारात्मक समाचार ही दिखाएं। चौधरी ने केंद्र सरकार और देश के सभी राज्य सरकारो से यह आग्रह किया है की नकारात्मक खबरों को रोकने के लिए अभिलंब कारगर उपाय करे। कोई आदेश पारित कर सभी मीडिया, प्रेस एवं सोशल मीडिया पर चलने वाली नकारात्मक खबरों पर अंकुश लगाए। कोरोना के बारे में तथ्यों के साथ सकारात्मक खबरों के साथ सभी मीडियाकर्मी, वरिष्ठ नेतागण, समाजसेवी, डाक्टर इत्यादि का मंकत्व मीडिया तथा सोशल मीडिया पर लगातार डालें। सरकार कोरोना के टीका लेने के पूरे सर्किल को तथ्यों के साथ आम जनता के सामने रखे। इससे आम जनता में व्याप्त भय के माहौल में अंकुश लगेगा। श्री चौधरी ने समस्त देशवासियों से चार मंत्र याद रखने की अपील की है। चुस्त रहें, व्यस्त रहें, मस्त रहें और स्वस्थ रहें। इन चारों मंत्र के साथ अगर आप जीने की तैयारी करते हैं तो कोरोना संकट के इस भय के माहौल से सभी जल्द ही बाहर आ जाएंगे। श्री चौधरी ने देश के विभिन्न राज्यों से पलायन कर रहे लोगों के बारे में भी कहा है कि केंद्र सरकार का यह दायित्व है कि जो जहां है, वहीं उनकी समुचित व्यवस्था कराएं। देश के सभी राज्यों की सरकारें अपने यहां के सर्वसमाज के अंतिम पायदान तक के लोगों के ऊपर पूर्ण नजर रखें और जीवन यापन के उचित व्यवस्था के साथ साथ भय के माहौल को हटाने में सभी सकारात्मक प्रयास करे। कोरोना संकट पर अगर हम सभी को विजय पाना है तो आपको अपने भय पर विजय पाना ही होगा और अपने आत्मबल को मजबूत करना ही होगा।

*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad

*Ad : माऊंट लिट्रा ज़ी स्कूल फतेहगंज जौनपुर में सत्र 2021 - 2022 में नर्सरी से कक्षा 11 में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है, स्थान सीमित है प्रवेश हेतु तत्काल सम्पर्क करें, स्कूल में बच्चों को उच्च स्तरीय एवं आधुनिक शिक्षा योग्य शिक्षकों के द्वारा प्रदान की जाती है।*
Ad


*Ad : स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल (यश हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर) | डा. अवनीश कुमार सिंह M.B.B.S., (MLNMC, Prayagraj) M.S. (Ortho) GSVM, M.C, Kanpur, FUR (AIMS New Delhi), Ex-SR SGPGI, Lucknow, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ | इमरजेंसी सुविधाएं 24 घण्टे | मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज के सामने, टी.डी. कालेज रोड, हुसेनाबाद-जौनपुर*
Ad




from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments