नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। बेस्टी एजुकेशन साहित्यिक संस्थान (दोहा-कतर) द्वारा पावन पर्व होली के शुभ अवसर पर "होली के रंग,अपनो के संग" अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन गुरूवार दिनांक 25 मार्च एवं शुक्रवार 26 मार्च 2021 को आन-लाइन (ZOOM MEETING) द्वारा किया गया। मुंबई से साहित्यकार,कवि, पत्रकार विनय शर्मा दीप ने बताया कि होली पर विशेष अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा अफ़साना सैय्यद (बडोदरा) ने किया तथा संस्था राष्ट्रीय महासचिव बैजनाथ शर्मा "मिंटु" के संयोजन व संचालन में कार्यक्रम संपन्न हुआ। उक्त कवि सम्मेलन की अध्यक्षता मुंबई (महाराष्ट्र) से डाॅ• सुनील यादव व गज़लकारा नाज़नीन अली ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में आदरणीया मधु सोसि व आदरणीया गिरिजा सत्यन उपस्थित थी,मुख्य अतिथि के रूप में मुंबई से डाॅक्टर सुनील यादव एवं आनंद शेखर उपाध्याय (कतर) उपस्थित थे।कवि सम्मेलन का भव्य संचालन संस्थान के राष्ट्रीय महासचिव बैजनाथ शर्मा "मिन्टू" ने की।उक्त अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में कवि विनय शर्मा दीप (ठाणे,मुंबई, महाराष्ट्र),पुष्पा सिंह(शारजाह- UAE),आशा पाण्डेय(सिलवासा), नाजनीन अली(कुबैत),बबीता मांधणा(शालीमार-हावडा), अनिता मंदिलवार (छत्तीसगढ़), आभा चौहान (अहमदाबाद), आनंद पाण्डेय केवल (मुंबई), धनेश्वरी धरा(रायगढ- छत्तीसगढ़), वेदान्त वैभव(जमशेदपुर),वर्षा जिन्दल(उदयपुर),कंचन राय (कोलकाता),निशा अतुल्य (भारत),कविता पंत(अहमदाबाद)
कृष्णा चौहान (उड़ीसा),इंदु मिश्रा (न्ई दिल्ली),अंजू छारिया (कोलकाता),सुदामी यादव (कोलकाता),आकांक्षा चचरा (उड़ीसा),डाक्टर रमणीक शर्मा (अंबाला),रीता सिंह (सूरत),वेदांत वैभव (जमशेदपुर),सीमा शर्मा (अहमदाबाद),आभा दिनकर (दिल्ली),शेखर रामकृष्ण तिवारी (आबूधाबी),कृष्ण कुमार दूबे, साधना मिश्रा,बीना अजय मिश्रा, राजू मिश्रा,मंजुला राजवैद्य आदि होली के उत्सव पर रंग- बिरंगी शब्दावलियों के साथ अपनी- अपनी विधाओं की रचनाओं से उपस्थित साहित्यकारों व श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।संस्था महासचिव,मंच संचालक मिंटु जी ने उपस्थित सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और संस्था द्वारा सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया तथा व्हिडीओ रिकार्डिंग के साथ ई-पत्रिका भी सभी साहित्यकारों को उनकी रचनाओं के साथ समर्पित किया।कवि सम्मेलन उपरांत राष्ट्रगान तत्पश्चात भारत माता की जय,जयहिन्द के उद्घघोष के साथ दोहा-कतर द्वारा संचालित अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का समापन किया गया।
from NayaSabera.com
![*Ad : ADMISSION OPEN : PRASAD INTERNATIONAL SCHOOL JAUNPUR [Senior Secondary] [An Ideal school with International Standard Spread in 10 Acres Land] the Session 2021-22 for LKG to Class IX Courses offered in XI (Maths, Science & Commerce) School Timing-8.30 am. to 3.00 pm. For XI, XII :8.30 am. to 2.00 pm. [No Admission Fees for session 2021-22] PunchHatia, Sadar, Jaunpur, Uttar Pradesh www.pisjaunpur.com, international_prasad@rediffmail.com Mob : 9721457562, 6386316375, 7705803386* *Ad : ADMISSION OPEN : PRASAD INTERNATIONAL SCHOOL JAUNPUR [Senior Secondary] [An Ideal school with International Standard Spread in 10 Acres Land] the Session 2021-22 for LKG to Class IX Courses offered in XI (Maths, Science & Commerce) School Timing-8.30 am. to 3.00 pm. For XI, XII :8.30 am. to 2.00 pm. [No Admission Fees for session 2021-22] PunchHatia, Sadar, Jaunpur, Uttar Pradesh www.pisjaunpur.com, international_prasad@rediffmail.com Mob : 9721457562, 6386316375, 7705803386*](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgjaWCFFlAXZRFKPKut8cLoGPcP_y-ATQs9RbEwV9pHhEefXdKfTMshdIbDP6kSZRTX6rMqfi2udO0M0Q_g29jcgdlK9UkMA-bhpFQM9D4TcguNHuTgazO7nsOzgMcP96qK5IGIYHD9pc/w254-h320-rw/OTHER+NEW+DESIGN+pis+22-03-2021+jpg.jpg)


0 Comments