सरदार पटेल स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम किये जाने का तीव्र विरोध | #NayaSaberaNetwork

सरदार पटेल स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम किये जाने का तीव्र विरोध | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई:गुजरात के मोंटेरा स्थित सरदार पटेल स्टेडियम का नाम बदल कर नरेंद्र मोदी स्टेडियम किये जाने पर मुंबई के सामाजिक संगठनों ने तीव्र निषेध व्यक्त किया है।समाजसेवी डॉ बाबुलाल सिंह पटेल(अध्यक्ष-महाराष्ट्र कूर्मि क्षत्रिय समाज),क़िलाचंद यादव (अध्यक्ष-अ भा यादव महासभा,मुंबई), बीरेंद्र पाठक (अध्यक्ष-महानगरी मित्र मंडल),डॉ सचिन सिंह (अध्यक्ष-युवा ब्रिगेड असोसिएशन),शिक्षाविद डॉ. आर एम पाल, राजकुमार  यादव,समाजसेवी रतिनाथ शुक्ला, सुरेंद्र मिश्रा ने केंद्र सरकार, गुजरात सरकार,गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के नाम बदलने के निर्णय पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि लौहपुरुष सरदार पटेल के नाम का उपयोग भाजपा के लोग केवल वोट पाने के लिये करते हैं।मतलब सिद्ध ही जाने पर भूल जाते है।इसी तरह अहमदाबाद एयरपोर्ट का नाम सरदार पटेल के नाम पर था।अब वह अडानी को बेच दिया गया है।अब उस एयरपोर्ट को अडानी एयरपोर्ट के नाम से कर दिया गया है।यह दर्शाता है कि मोदी सरकार धीरे धीरे सारा देश निजीकरण कर देगी और अंबानी/अडानी जैसे उद्योगपतियों को बेच देगी।इन समाजसेवियों ने चेतावनी दी है कि सरदार पटेल का अपमान वर्तमान सरकार को बहुत भारी पड़ेगा।

*Admission Open : Anju Gill Academy Senior Secondary International School Jaunpur | Katghara, Sadar, Jaunpur | Contact : 7705012955, 7705012959*
Ad

*Ad : रामबली सेठ आभूषण भण्डार मड़ियाहूं वाले | के संस के ठीक सामने कलेक्ट्री जौनपुर | विनोद सेठ मो. 9451120840, 9918100728, राहुल सेठ मो. 9721153037, मनोज सेठ मो. 9935916663, प्रमोद सेठ मो. 9792603844*
Ad


*Ad : Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments