‘बजरंगबली गुन गावे जमाना’ भजन टी-सीरीज से होगा लांचः राजेश तिवारी | #NayaSaberaNetwork

‘बजरंगबली गुन गावे जमाना’ भजन टी-सीरीज से होगा लांचः राजेश तिवारी | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले के अंतरराष्ट्रीय लोक एवं भजन गायक राजेश तिवारी रत्न का भजन ‘बजरंगबली गुन गावे जमाना’ मंगलवार को वर्ल्ड फेम टी-सीरीज कंपनी से लांच हो रहा है। जिसे राजेश तिवारी ने अपने मीठे सुरों से सजाया है। श्री तिवारी ने बताया कि गीत को कुलदीप सिंह ने लिखा है। वहीं बल्ला गुरू, अवनींद्र तिवारी ने अपना पूरा सहयोग प्रदान किया है। वीडियो डायरेक्शन अनूप गुप्ता, संगीत संगीतकार अनमोल अनिल एवं प्रेमधनी रिच रिकॉर्डिंग ने गीत को रिकॉर्ड किया है। राजेश तिवारी रत्न तथा उनके प्रशंसक बजरंगबली भजन लेकर काफी उत्साहित हैं। इस भजन के लिये दीपक मिश्रा, अजीत यादव, मनोज तिवारी, मनोज सोनी कोमल, पवन पटेल, पंकज यादव त्यागी आदि ने शुभकामनाएं दी है।

*Ad : बीआरपी इण्टर कालेज जौनपुर के प्रबंधक हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष प्रबंध समिति दिलीप श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से देशवासियों को गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad


*Ad : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad


*Ad : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad

 



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments