अपना दल एस. ने मनायी सन्त गाड्गे जयंती | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। अपना दल एस. के वाजिदपुर स्थित कार्यालय पर महान समाज सुधारक सन्त गाड्गे महराज का जयंती समारोह मनाया गया। सुरेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम उनके चित्र पर अपना दल के राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली सहित लाल प्रकाश पाल आदि ने पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दिया। साथ ही पप्पू माली ने कहा कि हमारी नेता सांसद अनुप्रिया पटेल धोबी समाज के महान समाज सुधारक सन्त गाड्गे की जयंती के उपलक्ष्य पर विधानसभा स्तर से पूरे प्रदेश में जयंती मनाने का फैसला लिया है। इसी क्रम में लाल प्रकाश पाल ने कहा कि आने वाला त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अपना दल एस. के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर राम समुझ गौतम, अनिल जायसवाल, राधे कन्नौजिया, भैया लाल कन्नौजिया, सुरेश शर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

*Ad : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad


*Ad : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments