राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
बास्केटबॉल एवं बैटमिंटन के नए कोर्ट का उदघाटन
जौनपुर। तिलकधारी महाविद्यालय  में रविवार को राष्ट्रीय स्तर एवं राज्य स्तर तक अपने प्रदर्शन को दिखाकर महाविद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया । सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए सहायक महाप्रबंधक भारती स्टेट बैंक वाराणसी ने कहा कि इस महाविद्यालय का छात्र होना ही अपने आप मे गरिमा का विषय है यह ऐसा महाविद्यालय है जहाँ के छात्र हर क्षेत्र में अपना परचम लहराते है। खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदर्शन से निश्चित तौर पर महाविद्यालय का नाम राट्रीय स्तर पर किया है। महाविद्यालय के प्रबंधक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे होनहार खिलाड़ियों को सम्मानित करके अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हु । सम्मान समारोह के प्रारंभ में खिलाड़ियों के लिए नवनिर्मित बास्केट बॉल ग्राउंड और बैटमिंटन कोर्ट का उदघाटन मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा किया गया,प्राचार्य डॉ0 समर बहादुर सिंह ने मुख्य अतिथि एवं आये हुए सभी अतिथियों के प्रति स्वागत किया ,कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह ने और संचालन खेल शिक्षक डॉ0 शेखर सिंह ने किया। कार्यक्रम में प्रबंध समिति के सदस्य डॉ राधेश्याम सिंह श्री संजय सिंह और विभिन्न महाविद्यालयों के  शारीरिक शिक्षा के विभागाध्यक्ष डॉ रणधीर कुमार डॉक्टर सत्य प्रकाश सिंह महाविद्यालय के पूर्व रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ दिनेश सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सचिव खेलकूद परिषद डॉ आलोक सिंह साथ ही साथ महिला टीटी कॉलेज के उप प्रबंधक डॉ धनराज सिंह महाविद्यालय के चीफ डॉक्टर राजीव रतन सिंह कृषि विभाग के एग्रोनॉमी के अध्यक्ष डॉ अनिल सिंह अन्य गणमान्य लोगों में राजबहादुर  यादव नीरज सिंह महावीर सिंह B.Ed विभाग के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह अनिल अस्थाना और शारीरिक शिक्षा विभाग के पूर्व अध्यक्ष श्री जितेंद्र बहादुर सिंह उपस्थित थे।

*Ad : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad


*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad


*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya Furnitures | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर | Mo. 9198232453, 9628858786 की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad
 


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments