मीरा रोड में स्वादिष्ट - द फास्ट फूड हब का शुभारंभ | #NayaSaberaNetwork

मीरा रोड में स्वादिष्ट - द फास्ट फूड हब का शुभारंभ | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
मीरा-भायंदर: मीरारोड पूर्व के रामदेव पार्क में सेवानिवृत्त मनपा शिक्षक अरूण कुमार सिंह तथा राकांपा के जिला सचिव डॉ वीरेंद्र सिंह के स्वादिष्ट - द फास्ट फूड हब का उद्घाटन शिवसेना के मीरा-भायंदर विधानसभा प्रमुख विक्रम प्रताप सिंह तथा राकांपा नेता संतोष पेंडुरकर, हिंदी भाषी विभाग के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ठाकुर ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, राजेश उपाध्याय, पंकज बेदी, गुलाबधर पांडे, अमर फाउंडेशन के अध्यक्ष अमरनाथ तिवारी, विद्याशंकर चतुर्वेदी, ब्रिशेन प्रताप सिंह (शिवा सिंह), शिक्षक सुरेश सिंह, राकांपा की महिला जिलाध्यक्ष सुप्रिया माईणकर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अन्य अतिथियों में जतिंदर सिंह मोगा, अनिल साबले, ताहिर जमीनदार, सुनील करवटा, नितिन किणी, सुनील पंडित, अनंत म्हात्रे, नवाज गैबी, उमेश पाटिल, फिरोज तांबोली, दीपक शेलार, प्रकाश मुरकुटे, रवि कांबले, फारूक खान, अरूण तांबोली, दिलीप सुर्वे, वीरेंद्र सावंत, प्रियंका धुरी, जया पवार, शीतल गायकवाड़, हेमलता गायकवाड़, नीता हर्सोरा, बीना हर्सोरा, स्नेहल परमार, आरती नर, प्रीति शर्मा, गजब ताई, पुष्पा दर्जी, साक्षी मिश्रा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। फास्ट फूड हब के संचालक अरूण कुमार सिंह ने कहा कि वे अपने ग्राहकों को उच्च क्वालिटी के लजीज व्यंजन उपलब्ध कराने की हरसंभव कोशिश करेंगे। अतिथियों का सत्कार डॉ वीरेंद्र सिंह तथा आभार अमित सिंह ठाकुर ने व्यक्त किया।

*Ad : Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210*
Ad

*Ad : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR - 222180 MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617*
Ad


*Ad : संस्थापक दिवस समारोह 2021 — तिलकधारी सिंह इण्टर कालेज, जौनपुर — 26 फरवरी 2021 दिन शुक्रवार | तिलकधारी महाविद्यालय जौनपुर — 28 फरवरी 2021 दिन रविवार*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments