एनसीसी कैडेट शस्त्र खोलना जोड़ना सीखे | #NayaSaberaNetwork

एनसीसी कैडेट शस्त्र खोलना जोड़ना सीखे | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
थानागद्दी, जौनपुर। जनता इण्टर कालेज रतनूपुर परिसर में चल रहे एनसीसी सीनियर डिवीजन के तीन दिवसीय कैडर कैम्प में अंतिम दिन कैडेटों को शस्त्र प्रशिक्षण दिया गया। 98 यूपी एनसीसी बटालियन के एडम ऑफिसर और कैम्प कमांडेंट ले0 कर्नल गोविंद सिंह कन्याल के नेतृत्व में रतनूपुर सहित डोभी केराकत के कुल 107 छात्र छात्राओं ने शिविर में हिस्सा लिया। बी सर्टिफिकेट की पात्रता हासिल करने के लिए एनसीसी कैडेटों को कैम्प की अनिवार्यता को ध्यान में रखकर कैडर कैम्प आयोजित किया गया था। कैम्प में सोशल डिस्टेंसिंग मास्क और सेनिटाइजर को ध्यान में रखा गया था।परीक्षा को ध्यान में रखकर ड्रिल मैप रीडिंग शस्त्र प्रशिक्षण फील्ड क्राफ्ट बैटिल क्राफ्ट सामाजिक क्रिया कलाप और सामान्य ज्ञान की कक्षाएं चलाई गयी।कैम्प का आज बुधवार को समापन हो गया।मालूम हो कि एनसीसी बी सर्टिफिकेट की परीक्षा आगामी 14 फरवरी 2021 को होगी।समापन में मुख्य रूप से कैम्प एडजूटेन्ट कैप्टन आलोक सिंह ट्रेनिंग ऑफिसर ले0 सुनील कुमार कैप्टन आरपी सरोज नायब सूबेदार सुनील कुमार हवलदार संजय कुमार सीनियर अंडर ऑफिसर अजय यादव प्रार्थना गुप्ता अनुष्का सिंह निधि सुजीता यादव प्रीतम सिंह और अभिषेक यादव उपस्थित रहे।

*Ad : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad


*Ad : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad


*Ad : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836 की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments