सेनापुर प्राथमिक विद्यालय में सम्मानित हुये पुरातन छात्र | #NayaSaberaNetwork

सेनापुर प्राथमिक विद्यालय में सम्मानित हुये पुरातन छात्र | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार चयनित किये गए आदर्श गांवों में हर महीने के एक तारीख को गांवों से पढ़कर जो लोग देश के लिये अपनी सेवाएं दे रहे उन्हें सम्मानित किया जाय। इसी कड़ी में सेनापुर प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में पुरातन छात्र समारोह का आयोजन ग्राम प्रधान रमेश कुमार की अध्यक्षता में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्राथमिक शिक्षक संघ केराकत के अध्यक्ष संजय सिंह, एआरपी शांत सिंह व मिथिलेश सिंह रहे। पुरातन छात्रों में अखिलेश सिंह (पोस्ट मास्टर), आशुतोष सिंह (शिक्षक), अमरनाथ (शिक्षक), जय प्रकाश (शिक्षक), योगेंद्र कुमार (शिक्षक) को मुख्य अतिथि ने माला पहनाकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आशा देवी (प्रधानाध्यापक), अर्चना सिंह (स. अध्यापक), धर्मेन्द्र (स. अध्यापक), कविता सिंह (स. अध्यापक), संजय सिंह (स.अ.), आँगनवाड़ी कार्यकत्री ममता सिंह, कंठश्री, रामप्यारी, निर्मला आदि मौजूद रहे।

*Ad : माध्यमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad

*Ad : तनिष्क शोरूम निकट पॉलिटेक्निक चौराहा रूहट्टा जौनपुर की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad

*Ad : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad
 


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments