ट्रेन से कट कर 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
पारिवारिक कलह के चलते ट्रेन के सामने कूदकर दी जान 
जौनपुर। जिले के  खेतासराय थाना क्षेत्र के गोरारी आर्यनगर निवासी 55 वर्षीय आशा पांडे ने बुधवार को पारिवारिक कलह से उब कर ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।  खेतासराय थाना क्षेत्र के गोरारी आर्यनगर निवासी 55 वर्षीय आशा पांडेय पुत्र स्वर्गीय रामदुलार पांडे आर्थिक रूप से परेशान रहता था । परिवार में जीविका का कोई ठोस साधन नहीं था। इससे इधर काफी दिनों से वह तनाव में चल रहा था। इसी वजह  से उसके पुत्र व परिवार के लोग आए दिन विवाद करते रहते थे। बुधवार की सुबह छह  बजे परिजनों की नाराजगी से ऊब कर वह वाराणसी अयोध्या रेल प्रखंड पर खेतासराय शाहगंज के बीच गोरारी गांव के पास दलित बस्ती के पास ट्रेन से कटने के लिए दौड़ पड़ा। इस दौरान वहां शौच के लिए गये दलित बस्ती के लोगों ने उसे समझा-बुझाकर जबरिया पकड़ लिया, और घर पहुचा दिया, लेकिन जब वह घर पहुंचा तो परिजन फिर उससे विवाद करने लगे  जानकारों का कहना है कि परिजन उसे ताना देने लगे । आखिरकार वह एक बार फिर घर वालों की प्रताड़ना से ऊब कर दुबारा उक्त रेलवे लाइन पर आ कर छुप कर बैठ गया । इस दौरान अयोध्या की ओर से वाराणसी को जा रही एक ट्रेन के सामने वह कूदकर जान दे दिया। मृतक के शरीर के कई टुकड़े हो गए। हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने मामले की जानकारी खेतासराय पुलिस और आरपीएफ शाहगंज के इंस्पेक्टर संदीप यादव को दिया। इस संबंध में आरपीएफ शाहगंज के इंस्पेक्टर श्री यादव ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

*Ad : तनिष्क शोरूम निकट पॉलिटेक्निक चौराहा रूहट्टा जौनपुर की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad

*Ad : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Ad : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad




from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments