सेमिनार आयोजित, अतिथियों ने किया जागरूक | #NayaSaberaNetwork

सेमिनार आयोजित, अतिथियों ने किया जागरूक | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जन शिक्षण संस्थान और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित सेमिनार हुई जिसके मुख्य अतिथि श्रम उपायुक्त कुलदीप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि डा. दिलीप सिंह एडवोकेट, संजय उपाध्याय पूर्व अध्यक्ष किशोर बाल समिति किशोर न्याय बोर्ड रहे। इस मौके पर मुख्य सहित समस्त अतिथियों ने जहां अपना विचार व्यक्त किया, वहीं आयोजन समिति ने सभी को सम्मानित किया। विचार व्यक्त करने वालों में मुख्य अतिथि श्री सिंह, निदेशक डा. श्रीमती सुधा सिंह, जन शिक्षण संस्थान के अवधेश श्रीवास्तव, अखिलेश पांडेय, विनोद मिश्रा सहित अन्य लोग रहे। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश पाण्डेय ने किया। अन्त में सुधा सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं, लड़कियां सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

*Advt : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad

*Ad : प्रतिस्पर्धा कोचिंग क्लासेज - वी.मार्ट जेसीज चौराहा के बगल जौनपुर, मो. 8382811385, 9651927053 | TET, CTET & SuperTET, TGT, PGT, NET, LT Grade आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए आज ही सम्पर्क करें।*
Ad

http://dalimssjaunpur.com/stu_master.aspx





from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments