वरिष्ठ तहसील अधिवक्ता की लम्बी बीमारी से मौत | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
अरशद हाशमी
मड़ियाहूं, जौनपुर। तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता की लंबी बीमारी के बाद पैतृक निवास नगर के टीचर कॉलोनी पर शनिवार की सुबह मौत होने से उनके शुभचिंतकों में शोक की लहर छा गई है।
बताते हैं कि स्थानीय तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता उदित नारायण सिंह बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे। शनिवार की सुबह अकस्मात मौत हो गई। मौत की खबर जैसे ही शुभचिंतकों को लगी उनके दरवाजे पर लोग शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचने लगे। उदित नारायण सिंह की मौत की खबर कुछ अधिवक्ताओं को फोन द्वारा जैसे ही लगी उनमें शोक की लहर दौड़ गई।
बता दें कि उदित नारायण सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ साथ अधिवक्ताओं के बीच एक मिलनसार अधिवक्ता रहे उनसे जूनियर हो या वरिष्ठ हो सभी अधिवक्ता हमेशा खुश रहते थे उनके निधन से सभी अधिवक्ता काफी मर्माहत हैं। परिजनों एवं शुभचिंतकों के साथ उनकी शव यात्रा टीचर कॉलोनी से चलकर तहसील कैंपस होते हुए राम चबूतरा पर पहुंचा जहां से अंतिम संस्कार के लिए मणिकर्णिका घाट वाराणसी ले जाया गया। शव यात्रा में पूर्व बार अध्यक्ष केके सिंह, चंद्रेश यादव, अशोक उपाध्याय, जय प्रकाश सिंह, मोहनलाल यादव, चन्द्र प्रकाश सिंह, अनिल शुक्ला, महेंद्र सिंह, पप्पू सिंह सहित नगर के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

*विज्ञापन : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad

*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से डाला छठ एवं देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments