सराफा की दुकान में छत की पटिया काटकर नकाब लगाकर हजारों की चोरी | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
डॉग स्क्वायड ने की छानबीन, फॉरेसिंक टीम ने जुटाई नमूने
चेतन सिंह
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मियांचक बाजार स्थित शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने नकाब लगाकर एक सराफा की दुकान में छत की पटिया काटकर दुकान में उतरे चोरों ने हजारों का जेवरात चोरी कर लिये। घटना की जानकारी शनिवार सुबह हुई घटना की सूचना पर पहुंची डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य इकठ्ठा किए।


सराफा की दुकान में छत की पटिया काटकर नकाब लगाकर हजारों की चोरी | #NayaSaberaNetwork


बता दें कि दुकान से कुछ दूरी पर पुलिस पिकेट भी है। क्षेत्र के निगोह गांव निवासी प्रेम शंकर सेठ की मियांचक बाजार में प्रेम आभूषण भंडार के नाम से सराफा की दुकान है। वह रोज की तरह दुकान बंद कर शुक्रवार की शाम घर चला गया। रात में अज्ञात चोर दुकान के पीछे से छत की पटिया काटकर नीचे दुकान में घुस गए। करीब आधे घण्टे तक घटना को अंजाम देने के बाद उसी रास्ते से बाहर निकल गए। शनिवार की सुबह व्यवसायी जब दुकान खोला तो अंदर का नजारा देख दंग रह गया। पीड़ित व्यवसायी के मुताबिक सोने व चांदी के आभूषण समेत दर्जनों घड़ी चोरी हुई है। गनीमत रही कि चोर तिजोरी की आलमारी का लॉक नहीं तोड़ सके। चोरी हुए सामानों की कीमत हजारों रुपए बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही बरसठी पुलिस व क्राइम ब्रांच के साथ ही फॉरेंसिक टीम तथा डॉग स्क्वायड भी मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू कर दी, लेकिन डॉग स्क्वायड से कोई सफलता नहीं मिल सकी। जिस दुकान में चोरी हुई है उसके पास ही यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की एक शाखा है। यही नहीं पास में ही तिराहे पर पुलिस पिकेट भी है इसके बावजूद दुस्साहसिक ढंग से चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
थाना प्रभारी श्यामदास वर्मा का कहना है कि चोर बड़ी घटना के फ़िराक में थे लेकिन आलमारी न तोड़ पाने से वे असफ़ल हो गए पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा वहीं समाचार लिखे जाने तक स्वर्ण व्यापारी पुलिस को तहरीर नहीं दे सका है। घटना को लेकर बाजार के अन्य स्वर्ण व्यवसायी दहशत में है।

http://dalimssjaunpur.com/stu_master.aspx



*विज्ञापन : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad

*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से डाला छठ एवं देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments