खेतासराय थाने के उप निरीक्षक मो. सैफ लाइन हाजिर, नौ उप निरीक्षकों का किया तबादला | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने शनिवार को जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान क्राइम कंट्रोल में फेल रहे 9 उप निरीक्षकों का तबादला किया, जबकि खेतासराय थाने के उपनिरीक्षक मोहम्मद सैफ को कार्यों में लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से ठंड में भी लापरवाह उप निरीक्षकों को पसीने छूटने लगे।
खेतासराय थाने के उप निरीक्षक मो. सैफ लाइन हाजिर, नौ उप निरीक्षकों का किया तबादला | #NayaSaberaNetwork

एसपी कार्यालय से जारी पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार खेतासराय थाना में तैनात उप निरीक्षक मोहम्मद सैफ को लाइन हाजिर कर दिया गया है, उनके स्थान पर पुलिस लाइन में कार्यरत रहे शान मोहम्मद को खेतासराय थाने में उप निरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जलालपुर थाने में उपनिरीक्षक रहे अवधनाथ यादव को शकरमंडी पुलिस चौकी का नया प्रभारी बनाया गया है। जबकि यहां तैनात रहे नगर कोतवाली क्षेत्र के चौकी प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला को मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र में कस्बा इंचार्ज बनाया गया है। इसी प्रकार अंगद प्रसाद तिवारी को पुलिस लाइन से बदलापुर, राजीव मल्ल को पुलिस लाइन से थाना खुटहन, रामजनम यादव को महराजगंज, सुधीर मिश्र को थाना सिंगरामऊ और आफताब आलम को पुलिस लाइन से नगर कोतवाली में तैनात किया गया है।

*Ad : प्रतिस्पर्धा कोचिंग क्लासेज - वी.मार्ट जेसीज चौराहा के बगल जौनपुर, मो. 8382811385, 9651927053 | TET, CTET & SuperTET, TGT, PGT, NET, LT Grade आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए आज ही सम्पर्क करें।*
Ad

http://dalimssjaunpur.com/stu_master.aspx



*विज्ञापन : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments