कोरोना काल में बच्चे प्राथमिक विद्यालय पतरही में पढ़ने को मजबूर | #NayaSaberaNetwork

कोरोना काल में बच्चे प्राथमिक विद्यालय पतरही में पढ़ने को मजबूर | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
कृष्णा सिंह
पतरही जौनपुर। पतरही में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षको द्वारा बच्चों को गाँव में न जाकर मोहल्ला क्लास के जरिये शिक्षित किया जा रहा है बल्कि कोरोना काल में छोटे छोटे बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक स्वयं विद्यालय पर ही बच्चों को इकट्ठा करके पढ़ा रहे हैं।बता दें कि कोविड-19 के चलते बच्चों की कि छुट्टी है।जिले में बच्चों को मुहल्ला क्लास के जरिये शिक्षित किया जा रहा है।प्रदेश सरकार एवं डीएम का सख्त निर्देश है कि बच्चों को विद्यालय पर ना बुलाया जाय उनको घर-घर जाकर मोहल्ला क्लास के जरिये शिक्षा दी जाये इसके बावजूद भी 30.12.2020 बुधवार को प्राथमिक विद्यालय पतरही पर शिक्षकों द्वारा उड़ायी जा रही नियमों की धज्जियाँ तस्वीरों में आप देख सकते हैं ।बच्चे विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। बता दें कि ग्राम प्रधान के मिलीभगत से शिक्षकों द्वारा विद्यालय के परिसर में ही बच्चों को पढ़ाया जा रहा है।

*Advt : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad

*Ad : प्रतिस्पर्धा कोचिंग क्लासेज - वी.मार्ट जेसीज चौराहा के बगल जौनपुर, मो. 8382811385, 9651927053 | TET, CTET & SuperTET, TGT, PGT, NET, LT Grade आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए आज ही सम्पर्क करें।*
Ad

http://dalimssjaunpur.com/stu_master.aspx



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments