अपना दल एस के विधानसभा उपाध्यक्ष बनाये गये सुशील | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के ग्रामसभा केवटली में अपना दल एस. की बैठक हुई जहां मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष शिवनायक पटेल एवं विशिष्ट अतिथि कृपाशंकर पटेल की मौजूदगी में विधानसभा के पदाधिकारी का चयन हुआ। 

इस दौरान अनुसूचित मंच के विधानसभा अध्यक्ष राजाराम सरोज, उपाध्यक्ष सुशील सिंह के अलावा युवा मंच उपाध्यक्ष उपेंद्र विश्वकर्मा एवं मुन्नी लाल बिंद, रमेश गौतम को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। मुख्य अतिथि श्री पटेल ने कहा कि अपना दल एस. का काफी जोर-शोर से वर्चस्व फैल रहा है। समाज में जो कार्य कर रहा है, आने वाले समय में हमारी सरकार बनेगी। बहन अनुप्रिया पटेल के दिशा निर्देश के अनुसार यह दलित, पिछड़े, वंचित की लड़ाई लड़ रही है जो मील का पत्थर साबित हो रहा है। इस अवसर पर जिला महासचिव उदयभान पटेल, जिला उपाध्यक्ष सोमनाथ पटेल, विधानसभा अध्यक्ष राज नारायण पटेल, युवा मंच के विधानसभा अध्यक्ष जय प्रकाश पाल, सदस्य  मेजर साहब लाल पटेल, गया प्रसाद पटेल आदि उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता हरिशंकर यादव एवं संचालन पृथ्वी पाल ने किया।

*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से असत्य पर सत्य के जीत का पर्व विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*विज्ञापन : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments