बिना कपड़ों के इस अभिनेत्री के शूट को मिला लाखों चाहने वालों का प्यार | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। हॉलीवुड की जानीमानी अदाकारा जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) का गाना 'इन द मॉर्निंग' (In the Morning) 27 नवंबर यानी आज रिलीज हुई। इससे पहले उन्होंने इसकी कवर फोटो जारी की जिसमें वो बिना कपड़ों के नजर आ रही हैं। जेनिफर की ये फोटो सोशल मीडिया पर लोग खूब लाइक कर रहे हैं। बता दें कि जेनिफर लोपेज की उम्र 50 साल है। बावजूद इसके वो फोटो शूट में काफी अपीलिंग लग रही हैं। तभी तो नेटिजन कमेंट करते हुए उन्हें 51 साल की 'देवी', 'रानी' और 'लीजेंड' बता रहे हैं। 

बिना कपड़ों के इस अभिनेत्री के शूट को मिला लाखों चाहने वालों का प्यार | #NayaSaberaNetwork

शूट में जेनिफर ने वही रिंग पहनी है जिसे उनके मंगेतर एलेक्स रोड्रिगेज ने उपहार स्वरूप उन्हें दिया था। जेनिफर ने अपने सॉन्ग के वीडियो का एक पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया। जेनिफर बिना कपड़ों के मेकअप में लहरों के साथ बेहद आकर्षक लग रही हैं। जेनिफर ने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा है, 'सरप्राइज! शुक्रवार को 'In The Morning' Single सॉन्ग का आधिकारिक कवर आर्ट जारी किया जाएगा।''

बिना कपड़ों के इस अभिनेत्री के शूट को मिला लाखों चाहने वालों का प्यार | #NayaSaberaNetwork

जेनिफर के फोटो शूट के बैकग्राउंड में उनका सिंगल इन द मॉर्निंग सॉन्ग सुना जा सकता है। जेनिफर के सहयोगी और उनके प्रशंसक पोस्टर इमेज के लिए उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। इस महीने की शुरुआत में, जेनिफर लोपेज को 2020 के पीपुल्स आइकन का खिताब मिल चुका है। 

बिना कपड़ों के इस अभिनेत्री के शूट को मिला लाखों चाहने वालों का प्यार | #NayaSaberaNetwork

कौन हैं जेनिफर लोपेज?
जेनिफर लोपेज अमेरिकी एक्ट्रेस, गायिका, रिकॉर्ड प्रोड्यूसर, डांसर, फ़ैशन डिज़ाइनर और टेलीविज़न प्रोड्यूसर भी हैं। फ़ोर्ब्स के मुताबिक जेनिफर हॉलीवुड में लैटिन अमेरिका मूल की सबसे अमीर महिला हैं। लोपेज़ ने इन लिविंग कलर टेलीविज़न कॉमेडी प्रोग्राम से बतौर डांसर अपने करियर का आगाज किया था। लोपेज़ ने बाद में सेलिना (1997), आउट ऑफ़ साइट (1998) और एंजल आइस (2001) के साथ एक्टिंग में भी हाथ आजमाया और वे बेहद लोकप्रिय रहीं। इससे पहले 1999 में लोपेज़ ने अपना पहला स्टूडियो एल्बम ऑन द 6 जारी किया था जिसे लोगों का खूब प्यार मिला। जेनिफर लोपेज आज भी मनोरंजन की दुनिया में सक्रिय हैं और पूरी दुनिया में बड़ी संख्या में लोग उनके प्रशंसक हैं।

*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से डाला छठ एवं देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*विज्ञापन : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments