जेई के खिलाफ शिकायत, जानिए पूरा मामला | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
बरईपार, जौनपुर। मछलीशहर विद्युत उपकेंद्र 33/11 के जेई अभिषेक केसरवानी द्वारा भ्रष्टाचार व बाल संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराने के लिए विद्युत मजदूर यूनियन के जिला उपाध्यक्ष व निविदा लाइनमैन अखिलेश तिवारी द्वारा मुख्यमंत्री व बाल संरक्षण आयोग लखनऊ में शिकायत की गयी।

आरोप है कि जेई मछलीशहर अभिषेक केसरवानी द्वारा रामपुर कटाहित गांव में ग्रामीणों से मिलकर 6 से 7 साल के लड़के से बबूल का पेड़ बगैर किसी सूचना व अनुमति धारा प्रवाहित लाइन 440 वोल्ट के तार पर गिराकर तार को तोड़ दिया गया जबकि बबूल का पेड़ गिरने के बाद भी तार में लाइन चालू थी। शार्ट सर्किट के कारण वहां पर अफरा-तफरी मच गई। गांव के कई लोगों के घरों में चालू टीवी, पंखा, बल्ब इत्यादि जल गए जिसमें जेई द्वारा जान-बूझकर सहयोग करने व भ्रष्टाचार में लिप्त होने के कारण व बाल संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराने की शिकायत की गई है।

*Ad : तनिष्क शोरूम परिवार की तरफ से डाला छठ एवं देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं | संपर्क करें - पॉलिटेक्निक चौराहा, रूहट्टा, जौनपुर 9554210903, 7309896302*
Ad

*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से डाला छठ एवं देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Ad : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर के निदेशक डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह की तरफ से डाला छठ एवं देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments