अनुपम मौर्य
बरसठी, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं के पर्यवेक्षण में ग्राम कुशा थाना बरसठी में जमीनी विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंची पीआरवी 2364 से प्राप्त सूचना का संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक बरसठी मय पुलिस टीम द्वारा 9 लोगों को मौके से अन्तर्गत धारा 170, 126, 135 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।गिरफ्तार लोगों में चन्दू पुत्र चौथी गौतम, उदित नरायन उर्फ चेलई पुत्र चौथी, मुन्ना पुत्र स्व0 बबऊ, अवध नरायनण पुत्र हरिनन्दन, नन्हे लाल पुत्र चौथी गौतम, सुनील कुमार पुत्र अवध नरायन, बबलू पुत्र अवध नरायण, सूर्यमनी गौतम पुत्र झरिहर, कवि कुमार पुत्र जीत नरायण निवासीगण कूसा थाना बरसठी शामिल हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, उ0नि0 छितेश्वर नाथ तिवारी, उ0नि0 प्रसिद्ध नारायण सिंह, हे0का0 रामेश्वर यादव एवं का0 वकील चौहान शामिल रहे।
0 Comments