शोषण को लेकर संविदाकर्मियों ने किया प्रदर्शन | #NayaSaberaNetwork

  • कार्य बहिष्कार कर की नारेबाजी, पुलिस ने स्थिति को संभाला 
  • प्रबंधन पर बोनस काटने व रिश्वत लेकर भर्ती करने का आरोप
नया सबेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया में स्थित हॉकिंस कूकर लिमिटेड फैक्ट्री में सोमवार को संविदाकर्मियों ने प्रबन्धन द्वारा शोषण किए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार करते हुए कारखाने के अंदर ही धरना प्रदर्शन किया। संविदा कर्मियों ने प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि कारखाने में वर्कर की भर्ती करने के बाद उनसे कैंटीन में काम कराया जाता है। संविदाकर्मी अनुपम यादव, निशान्त, विवेक यादव, विशाल, प्रदीप पटेल, विपिन यादव, आशीष यादव, महताब आलम, मनीष यादव, आदर्श, आलोक, अरविन्द , रवि कुमार, सचिन, जितेन्द्र कुमार, ज्ञानचन्द्र , सौरभ, जय यादव व अखिलेश पटेल सहित सैकड़ों मजदूरों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि हम लोगों का शोषण फैक्ट्री प्रबन्धन द्वारा पिछले लगभग तीन महीने से किया जा रहा है। हमारे वेतन में 20 तारीख का बोनस (पीपीआई) 2000 व एक हफ्ते का बोनस (जेसी) 2000 जो मिल रहा था उसे नवंबर माह में बिना सूचना के काट लिया गया साथ ही साथ संविदाकर्मियों की भर्ती में परीक्षा देने के बाद भी हमें फेल कर दिया जाता है। 

भर्ती करने के नाम पर हम से अवैध तरीके से धन उगाही की जाती है। भर्ती वर्कर के रूप में होती है जबकि काम कैन्टीन में कराया जाता है। जिसका विरोध करने पर फैक्ट्री से निकालने की धमकी दी जाती है। जब भी हम लोग फैक्ट्री प्रबन्धन से वार्ता करने अथवा अपनी समस्याएं बताना चाहते हैं तो प्रबन्धन द्वारा हम लोगों से वार्ता नहीं किया जाता जिससे हम संविदाकर्मी मजदूर मजबूर होकर इस प्रकार का कदम उठाने को विवश हुए। फैक्ट्री में प्रदर्शन कर रहे संविदाकर्मियों ने यह भी आरोप लगाया कि प्रदर्शन करने पर मजदूरों को कैन्टीन में लंच करने के लिए जाने नहीं दिया गया और ना तो उन्हें बाहर जाने दिया जा रहा है। कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस चौकी प्रभारी अजय प्रकाश पांडेय ने मजदूरों को समझा कर शांत करया और उनकी समस्याओ को शान्ति पूर्वक सुनकर फैक्ट्री प्रबन्धन से वार्ता कर उचित निराकरण करने का भरोसा दिया। इस दौरान फैक्ट्री प्रबन्धन का कोई जिम्मेदार अधिकारी इन संविदा कर्मियों से बात करने सामने नहीं आया। जिससे संविदाकर्मियों में खासा आक्रोश व्याप्त रहा।

*नवरात्रि के पावन समय घर ले आये समृद्धि गहना कोठी के विशेष ऑफऱ के साथ | #NayaSaberaNetwork* https://www.nayasabera.com/2021/10/nayasaberanetwork_330.html --- *नवरात्रि के पावन समय घर ले आये समृद्धि गहना कोठी के विशेष ऑफऱ के साथ*✨🎊🎁 *ऑफऱ डिटेल्स :* 🔶 *जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी मुफ्त* 🔶 *प्रत्येक 5000 तक कि खरीद पर पाए लकी ड्रॉ कूपन मुफ्त* 🔶*प्रथम पुरस्कार मारुति सुजुकी अर्टिगा।* 🔶 *द्वितीय पुरस्कार स्विफ्ट कार।* 🔶 *बाइक एवं स्कूटी के साथ अन्य आकर्षक उपहार।* *Address : हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर।* 📞*998499100, 9792991000, 9984361313* *सद्भावना पुल रोड़, नखास, ओलन्दगंज, जौनपुर* 📞*9938545608, 7355037762, 8317077790*
Ad

*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं : ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता*
Ad


*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/30QJU4I


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments