चार-दिवसीय कला,साहित्य,संगीत व आध्यात्मिक सत्संग की शुरूआत 18 नवम्बर से | #NayaSaberaNetwork

चार-दिवसीय कला,साहित्य,संगीत व आध्यात्मिक सत्संग की शुरूआत 18 नवम्बर से | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
लखनऊ। कला,साहित्य,संगीत,शिक्षा व सामाजिक सेवाओं पर आधारित 'सप्रेम संस्थान' के तत्त्वावधान में 'सप्रेम-दिवस' का चार-दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों  का ऑनलाइन आयोजन दिनांक 18 से 21 नवम्बर 2021 तक किया जा रहा है। जिसमे देश के विभिन्न प्रांतों से चित्रकार,संगीतकार,कवि,साहित्यकार व आम जनमानस की भागीदारी होगी। सप्रेम संस्थान के आयोजक सदस्य व चित्रकार भूपेंद्र कुमार अस्थाना ने बताया कि यह आयोजन वरिष्ठ प्रवक्ता,समाजिक-आध्यात्मिक चिंतक निरंकारी सन्त श्री प्रेम नारायण लाल जी के पाँचवीं पुण्य-स्मृति पर किया जा रहा है। इस चार-दिवसीय आयोजन के अंतर्गत कुल 05 कार्यक्रम होंगे, जिसका भव्य शुभारम्भ गुरुवार 18 नवम्बर की शाम, एक बहु-माध्यम चित्रकला शिविर से होग। जिसमे मुख्य अतिथि वरिष्ठ चित्रकार, कला समीक्षक व इतिहासकार श्री अखिलेश निगम के वक्तव्य और कला शिविर में भाग ले रहे विभिन्न प्रांतों के नौ कलाकारों के परिचय से किया जायेगा। कला व साहित्य विषय से सम्बंधित परामर्श-सत्र भी इस बार विशेष रूप से किया जा रहा है। साथ ही गत वर्ष की भाँति 'चलो, प्रेम के सपनों को साकार करें हम' शीर्षक पर आधारित एक 'काव्य-गोष्ठी' भी शुक्रवार ,19 नवम्बर 2021 की शाम की जायेगी, जिसमें कई प्रदेशों से लगभग 25 कवि-जन हिस्सा लेंगे। 'एक शाम, प्रेम के नाम' पर आधारित एक संगीत सन्ध्या का आयोजन भी शनिवार , 20 नवम्बर की शाम को रहेगा, जिसमे देशभर से 08 वादक , गायक/गायिका व संगीतकार जैसे उम्दा कलाकार अपनी सुरों के माध्यम से समां बांधने का प्रयास करेंगे। रविवार , 21 नवम्बर 2021 को संत के जीवन से प्रेरणा लेने हेतु एक आध्यात्मिक-निरंकारी सत्संग का भी आयोजन होगा। संस्थान के अध्यक्ष डॉ. श्री पुष्पेंद्र कुमार अस्थाना 'पुष्प' ने बताया कि उपर्युक्त सभी आयोजन कोरोना-काल को मद्देनजर रखते हुए ऑनलाइन वर्चुअल माध्यम से आयोजित की जायेंगी। कार्यक्रम में लोगों को जुड़ने की अपील करते हुए श्री पुष्प जी ने बताया कि हिस्सा लेने हेतु हर कार्यक्रम के लिंक के द्वारा जुड़ा जा सकता है। ज्ञातव्य हो कि निरंकारी सन्त श्री प्रेम नारायण लाल जी निरंकारी मिशन के वरिष्ठ प्रचारक की भूमिका में वर्षोवर्ष निभाने के साथ एक प्रवक्ता के रूप में सैकड़ों बच्चों के भविष्य को सँवारा और आडम्बर-हीन सहज व सादगी जीवन जीकर समाज के लिए प्रेरणास्रोत बने रहे। हिंदी,उर्दू विषय के विद्वान भी रहे। 21 नवंबर 2016 को 72 वर्ष की अवस्था में ब्रह्मलीन हो गए थे।

*हीरो की कोई भी मोटरसाइकिल व स्कूटर खरीदिये और पाइये एक निश्चित उपहार | आटो व्हील्स हीरो जहांगीराबाद | #NayaSaberaNetwork* https://www.nayasabera.com/2021/10/nayasaberanetwork_600.html --- *धनतेरस एवं दिवाली धमाका ऑफर घर ले आइए हीरो और अपनों की खुशियों को दीजिए रफ्तार | हीरो की कोई भी मोटरसाइकिल व स्कूटर खरीदिये और पाइये एक निश्चित उपहार | आटो व्हील्स हीरो जहांगीराबाद, जौनपुर, मो. 7290084876 अहमद, खां मण्डी, पॉलिटेक्निक चौराहा, जौनपुर, मो. 9076609344 | वेंकटेश्वर आटो मोबाइल विशेषरपुर, पचहटियाँ, जौनपुर मो. 7290046734*
Ad



*नवरात्रि के पावन समय घर ले आये समृद्धि गहना कोठी के विशेष ऑफऱ के साथ | #NayaSaberaNetwork* https://www.nayasabera.com/2021/10/nayasaberanetwork_330.html --- *नवरात्रि के पावन समय घर ले आये समृद्धि गहना कोठी के विशेष ऑफऱ के साथ*✨🎊🎁 *ऑफऱ डिटेल्स :* 🔶 *जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी मुफ्त* 🔶 *प्रत्येक 5000 तक कि खरीद पर पाए लकी ड्रॉ कूपन मुफ्त* 🔶*प्रथम पुरस्कार मारुति सुजुकी अर्टिगा।* 🔶 *द्वितीय पुरस्कार स्विफ्ट कार।* 🔶 *बाइक एवं स्कूटी के साथ अन्य आकर्षक उपहार।* *Address : हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर।* 📞*998499100, 9792991000, 9984361313* *सद्भावना पुल रोड़, नखास, ओलन्दगंज, जौनपुर* 📞*9938545608, 7355037762, 8317077790*
Ad


 
*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/30zpPQj


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments