नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र के परिवहन व संसदीय कार्य मंत्री ॲड. डॉ. अनिल परब के मार्गदर्शन में, मुंबई के पूर्व महापौर, स्थानिक शिवसेना नगरसेवक प्रिं. विश्वनाथ महाडेश्वर की नगरसेवक निधि से 10वीं तथा 12वीं केक गुणवंत विद्यार्थियों को मुफ्त लैपटॉप का वितरण किया गया। इस अवसर पर शाखाप्रमुख संतोष गुप्ता, संदीप शिवलकर, शाखासंघटक अंजली जाधव, उपविभाग अधिकारी संदेश रसाळ, उपविभागसंघटक संदीप पावणाक, संतोष धावडे तथा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ntWSNC
from NayaSabera.com
0 Comments