मुंबई। विक्रोली पार्कसाइट की भागशाला पासपोली मनपा माध्यमिक शाला में नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों को नि: शुल्क गाईड वितरण मनपा माध्यमिक विभाग की विभाग निरीक्षिका डायस मैडम के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों का अमूल्य मार्गदर्शन कर अपनी विद्वता की छाप छोड़ी ।इस अवसर मुख्याध्यापिका लोहारे मैडम,मीरा डहाले मैडम एवं पालक भी उपस्थित थे। नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों को चाकलेट एवं सभी विषयों की गाईड मुफ्त में दी गई।सूत्र संचालन रामभाऊ काकड सर एवं आभार संजय पाटील सर ने माना। वरिष्ठ शिक्षक युवराज वैराल सर,शिंदे मैडम,खाडे मैडम ने सभी विद्यार्थियों को सफल होने हेतु मार्गदर्शन दिया।सभी ने कोविड नियम का पालन कर अपनी उपस्थिति दर्ज की।
from NayaSabera.com
0 Comments