नया सबेरा नेटवर्क
भोजपुरी में फिल्म 'पंगेबाज' के नाम से मशहूर फिल्म अभिनेता प्रेम सिंह उत्तर प्रदेश के बलिया जिला में अपनी फिल्म प्यार पहली बार हुआ की पूरी शूटिंग समाप्त कर चुके है ! इस फ़िल्म में श्रुति राव प्रेम सिंह के अपोजिट पहलीबार अभिनय करते नज़र आएंगी. इस फिल्म को अजय कुमार झा ने निर्देशित किया है जो कई सुपर हिट फिल्मे बना चुके है . इस फिल्म का निर्मार्ण हिम्मत सिंह कर रहे है ! अभिनेता प्रेम सिंह ने बताया की कोरोना वायरस की दूसरी लॉकडाउन के बाद मेरा यह पहली फिल्म है जिस की शूटिंग बलिया में पूरी कर किया हु !
इस फिल्म में प्रेम सिंह के साथ श्रुति राव ,अमित शुक्ल ,अयाज़ खान ,प्रेम दुबे ,संजय वर्मा ,आर के गोस्वामी रिंकू भारती,विद्या सिंह और सी पी भट्ट है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ynI6vD
from NayaSabera.com
0 Comments