समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने अनाथ बच्चों को ढाई लाख की एफडी सौंपी | #NayaSaberaNetwork

समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने अनाथ बच्चों को ढाई लाख की एफडी सौंपी | #NayaSaberaNetwork



नया सबेरा नेटवर्क
चिलचिलाती धूप में पूरी बस्ती में खड़े होकर भोजन का पैकेट बंटवाया
दो बच्चों का आधार कार्ड बनते ही शेष धनराशि की एफडी दी जाएगी  
जौनपुर। सरायाख्वाजा थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में अनाथ हुए छह बच्चों के नाथ समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह शुक्रवार को सेवा भारती की प्रेरणा से चिलचिलाती धूप में घर जाकर चार बच्चों को ढाई लाख की एफडी सौंपी। दो बच्चों का आधार कार्ड न बन पाने के कारण उन्हें नहीं दिया जा सकता। जैसे ही उन दोनों बच्चों को आधार कार्ड बनेगा वैसे ही उतनी ही धनराशि की एफडी दोनों बच्चों को दी जाएगी। कुल मिलाकर तीन लाख 75 हजार की आर्थिक मदद इन बच्चों को दी जाएगी। इस दौरान पूरी बस्ती बस्ती में भोजन का पैकेट भी बांटा गया।अनाथ बच्चों के नाथ समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह जैसे ही उन अनाथ बच्चों के घर पहुंचे वैसे ही उन मासूमों को लगा की मेरे घाव पर मरहम लगाने वाले और हम लोगों के माता पिता बन कर मदद के लिए आ गए। उन्होंने उन चार बच्चों के हाथों में ढाई लाख की एफडी दिए तो बच्चे एकटक उनकी तरफ देखते ही रह गए। 




 इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि इन अनाथ बच्चों की पढ़ाई लिखाई तथा उनके पालन पोषण की पूरी जिम्मेदारी उठाई जाएगी। अगर कोई बच्चा बाहर जाकर पढ़ना चाहेगा तो उसे हास्टल में ररख कर पढ़ाने की भी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बच्चों तथा उनके करीबियों को पूरी तरह से आश्वस्त किया कि उनकी टीम बराबर आकर उनका हाल चाल लेती रहेगी  और जो भी आवश्यकता पड़ेगा उसकों पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर काशीप्रांत के कार्यवाह मुरलीपाल ने कहा कि समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह जनपद में गरीबों, बेसहारों के मसीहा है। 



वह गरीबों के लिए जनपद में आस की किरण बन कर उभरे हैं। इस मौके पर ज्ञान प्रकाश सिंह के प्रतिनिधि अरविन्द सिंह, रूपेश सिंह रघुवंशी, पूर्व सभासद मुकेश सिंह, मिंटू पाठक, आरएसएस के रामप्यारे यादव, प्रेमचंद्र शु्क्ला, रवींद्र कुमार सिंह, नरेंद्र पांडेय,सत्य प्रकाश सिंह, बबलू दुबे, प्रधान थानेदार यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।  

*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad

*Ad : स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल (यश हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर) | डा. अवनीश कुमार सिंह M.B.B.S., (MLNMC, Prayagraj) M.S. (Ortho) GSVM, M.C, Kanpur, FUR (AIMS New Delhi), Ex-SR SGPGI, Lucknow, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ | इमरजेंसी सुविधाएं 24 घण्टे | मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज के सामने, टी.डी. कालेज रोड, हुसेनाबाद-जौनपुर*
Ad

*AD : Prasad Group of Institutions | Jaunpur & Lucknow | ADMISSION OPEN 2021-22 | MBA, B.Tech, B.Pharm, D.Pharm, Polytechnic | B.Pharm, D.Pharm & Polytechnic Contact Us 7408120000, 9415315566 | B.Tech, MBA Contact Us 9721457570, 9628415566 | Punch-Hatia, Sadar, Jaunpur, Uttar Pradesh | www.pgi.edu.in*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments