जीवन में संयम और अनुशासन आवश्यकः पुलिस उपाधीक्षक | #NayaSaberaNetwork

जीवन में संयम और अनुशासन आवश्यकः पुलिस उपाधीक्षक | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
विदाई समारोह में पुलिस उपाधीक्षक ने दी कर्तव्यनिष्ठा की सीख
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक देवी वर शुक्ला के संयोजन में कोविड नियमों की परिधि में थाना परिवार एवं क्षेत्रीय प्रबुद्ध लोगों की उपस्थिति में निरीक्षक से पुलिस उपाधीक्षक बने जय प्रकाश सिंह को विदाई दी गई। अपने 6 माह से अधिक के कार्यकाल में ही लोगों के हृदय में अपना स्थान बनाने वाले श्री सिंह की तैनाती गोरखपुर जनपद में बतौर पुलिस उपाधीक्षक के पद पर होने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में लोगों ने उन्हें बधाई दी। विदाई कार्यक्रम के दौरान उपस्थित थाना परिवार एवं प्रबुद्धजनों को सम्बोधित करते हुए पुलिस उपाधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने कहा कि संयम और अनुशासन से जीवन में सफलता मिलती है। जीवन में आलोचनाओं से विचलित नहीं होना चाहिये क्योंकि आलोचना ही व्यक्ति के अस्तित्व का बोध कराती है। निरीक्षक से पुलिस उपाधीक्षक पद पर पदोन्नति पूरे थाना परिवार के सहयोग का ही प्रतिफल है। यहां के लोगों का प्रेम और सहयोग जीवन में अविस्मरणीय रहेगा। प्रभारी निरीक्षक देवी वर शुक्ला ने कहा कि श्री सिंह हमारे बीच में रहकर डिप्टी एसपी पद को अलंकृत किए जो हम सबके लिये गौरव की बात है। कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी से व्यक्ति को सदैव सम्मान मिलता है। पत्रकार डॉ. प्रदीप दूबे ने कहा कि निरीक्षक पद पर रहते हुए श्री सिंह अपने चरित्र बल, कार्य, आचरण एवं समन्वय और सौहार्द की प्रकृति से दायित्वों का निर्वहन करने में सफल रहे। क्षेत्र के लोगों के साथ इनका कार्य और व्यवहार सराहनीय रहा है। इस अवसर पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक नागेन्द्र प्रसाद सिंह, राम विलास, चौकी प्रभारी लाल बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक धुरेंधर प्रसाद, सुधीर कुमार, कार्यालय प्रभारी धनंजय सिंह, दीपक सिंह, अजय पाण्डेय, बृजेश उपाध्याय, प्रवीण सिंह, संतोष तिवारी आदि मौजूद रहे।

*Ad : स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल (यश हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर) | डा. अवनीश कुमार सिंह M.B.B.S., (MLNMC, Prayagraj) M.S. (Ortho) GSVM, M.C, Kanpur, FUR (AIMS New Delhi), Ex-SR SGPGI, Lucknow, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ | इमरजेंसी सुविधाएं 24 घण्टे | मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज के सामने, टी.डी. कालेज रोड, हुसेनाबाद-जौनपुर*
Ad

*AD : Prasad Group of Institutions | Jaunpur & Lucknow | ADMISSION OPEN 2021-22 | MBA, B.Tech, B.Pharm, D.Pharm, Polytechnic | B.Pharm, D.Pharm & Polytechnic Contact Us 7408120000, 9415315566 | B.Tech, MBA Contact Us 9721457570, 9628415566 | Punch-Hatia, Sadar, Jaunpur, Uttar Pradesh | www.pgi.edu.in*
Ad

*Ad : ◆ शुभलगन के खास मौके पर प्रत्येक 5700 सौ के खरीद पर स्पेशल ऑफर 1 चाँदी का सिक्का मुफ्त ◆ प्रत्येक 11000 हजार के खरीद पर 1 सोने का सिक्का मुफ्त ◆ रामबली सेठ आभूषण भण्डार (मड़ियाहूँ वाले) ◆ 75% (18Kt.) है तो 75% (18Kt.) का ही दाम लगेगा ◆ 91.6% (22Kt.) है तो (22Kt.) का ही दाम लगेगा ◆ वापसी में 0% कटौती ◆ राहुल सेठ 09721153037 ◆ जितना शुद्धता | उतना ही दाम ◆ विनोद सेठ अध्यक्ष- सर्राफा एसोसिएशन, मड़ियाहूँ पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी- भारतीय जनता पार्टी, मड़ियाहूँ मो. 9451120840, 9918100728 ◆ पता : के. सन्स के ठीक सामने, कलेक्ट्री रोड, जौनपुर (उ.प्र.)*
Ad
 


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments