अलविदा जुमा की नमाज अकीदत के साथ की गया अदा | #NayaSaberaNetwork

अलविदा जुमा की नमाज अकीदत के साथ की गया अदा | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
विश्व से महामारी के खात्में की मांगी गयी दुआ
जौनपुर। कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन नियमों के कारण इस वर्ष माहे रमजान का आखिरी जुमा, अलविदा जुमे की नमाज शिया जामा मस्जिद में नहीं हुई।  लोगों ने अपने-अपने घरों में नमाज़ अदा की। अलविदा जुमा के दिन हर वर्ष आयोजित होने वाले यौमे कुदस का आयोजन मस्जिदों मे नहीं हो पाया। हर वर्ष शिया जामा मस्जिद नवाब बाग में अलविदा जुमा की नमाज के बाद कुद्स दिवस का आयोजन किया जाता था। जिसमें बैतुल मुकद्दस की बहाली तथा मजलूम फिलीस्तीनियों के हक में आवाज बुलन्द की जाती थी। केराकत संवाददाता के अनुसार स्थानीय नगर व क्षेत्र में अलविदा जुमा की नमाज बड़े ही अकीदत व एहतराम के साथ सभी जामा मस्जिदों में इमाम ने अदा करायी। नमाज के बाद देश की खुशहाली,तरक्की,अमनचैन की लोगों ने दुआ भी मांगी। इस मौके पर सभी मस्जिदों के इमाम ने कोविड-19 का पूर्णरूप से पालन करते हुए पांच लोगों के साथ नमाज पढ़ी। इस मौके पर सभी मस्जिदों में पुलिस की तैनाती भी की गयी थी और पुलिस उपाधीक्षक शुभम टोडी, कोतवाल विनय कुमार सिंह, अपने अपने हमराहियों के साथ पूरे नगर व क्षेत्र के मस्जिदों पर पैनी निगाहें रखते हुए भ्रमण कर रहे थे। मुंगराबादशाहपुर संवाददाता के अनुसार स्थानीय नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रमजान के अन्तिम शुक्रवार (अलविदा जुमा) की नमाज पूरी अकीदत के साथ संपन्न हुई। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मछलीशहर अंजनी कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी अतर सिंह तथा अन्जुमन रिफाउल मुस्लमीन के सदर हाजी जनाब रेयाज अहमद द्वारा मुस्लिम समुदाय से कोरोना महामारी को देखते हुए अपने घरों में ही अलविदा जुमे की नमाज पढ़ने की अपील पर मुस्लिम समुदाय ने अमल करते हुए अपने घरों में ही अलविदा जुमे की नमाज पूरी श्रद्धा एवं अकीदत के साथ अता की। हाजी रेयाज अहमद ने बताया कि धार्मिक परम्परा का निर्वहन करते हुए नगर की जामा मस्जिद में मौलाना सौवाल द्वारा हाजी रेयाज अहमद , गयासुद्दीन छिवलहा , तसीमुलहक बन्ने ,मोहम्मद जफर सहित अन्य दर्जनों लोगों ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए मास्क लगाकर उचित दूरी बनाकर सांकेतिक रूप से नमाज अता किया। अलविदा जुमे की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रभारी निरीक्षक भैया एसपी सिंह, कस्बा प्रभारी नन्द किशोर शुक्ल, उपनिरीक्षक मनोज सिंह , उपनिरीक्षक बृज बिहारी सिंह बड़ी संख्या में पुलिसबल के साथ चक्रमण करते रहे। मडि़याहूं संवाददाता के अनुसार महामारी फैलने से रोकने के लिए शासन के निर्देशानुसार कस्बे की तमाम मस्जिदों में अलविदा जुमा न मना कर केवल पांच लोगों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए नमाज अदा की। जहां जामा मस्जिद में पेश इमाम हाफिज हबीबुर्रहमान ने, मदीना मस्जिद में मौलाना शोएब ने, गोले वाली मस्जिद में हाफिज शादाब हलीमी ने, फाटक वाली मस्जिद में हाफिज एहतेशाम ने रौजे वाली मस्जिद में मौलाना फ़हीम ने, नयी मस्जिद में कारी सराफत ने, हयातन वाली मस्जिद में हाफिज गुफरान ने, नुरानी मस्जिद में हाफिज महफुज ने, ऊंचे वाली मस्जिद में हाफिज नदीम न,े मास्टर जमाल की मस्जिद में हाफिज अन्वारु ल अहमद न,े कसाब टोला मस्जिद में हाफिज अबू सालेह ने, कब्रिास्तान वाले मस्जिद में हाफिज सफीकुर्रहमान ने महतवाना मस्जिद में हाफिज शीश ने, पाही वाली मस्जिद में हाफिज सलमान ने, मस्जिद अताउल्लाह खान में हाफिज गुफरान ने, मिर्दहा  मस्जिद में मौलाना असलम ने चकराबियां मस्जिद में मौलाना इस्माइल ने पांच लोगों के साथ जुमे की नमाज अदा कराई तथा अल्लाह से पूरे मुल्क में कोविड जैसी बिमारी से निजाद दिलाने की दुआ कराई।

*Ad : ◆ शुभलगन के खास मौके पर प्रत्येक 5700 सौ के खरीद पर स्पेशल ऑफर 1 चाँदी का सिक्का मुफ्त ◆ प्रत्येक 11000 हजार के खरीद पर 1 सोने का सिक्का मुफ्त ◆ रामबली सेठ आभूषण भण्डार (मड़ियाहूँ वाले) ◆ 75% (18Kt.) है तो 75% (18Kt.) का ही दाम लगेगा ◆ 91.6% (22Kt.) है तो (22Kt.) का ही दाम लगेगा ◆ वापसी में 0% कटौती ◆ राहुल सेठ 09721153037 ◆ जितना शुद्धता | उतना ही दाम ◆ विनोद सेठ अध्यक्ष- सर्राफा एसोसिएशन, मड़ियाहूँ पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी- भारतीय जनता पार्टी, मड़ियाहूँ मो. 9451120840, 9918100728 ◆ पता : के. सन्स के ठीक सामने, कलेक्ट्री रोड, जौनपुर (उ.प्र.)*
Ad

*Ad : ADMISSION OPEN - SESSION 2021-2022 | SURYABALI SINGH PUBLIC Sr. Sec. SCHOOL | Classes : Nursery To 9th & 11th | Science Commerce Humanities | MIYANPUR, KUTCHERY, JAUNPUR | Mob.: 9565444457, 9565444458 | Founder Manager Prof. S.P. Singh | Ex. Head of department physics and computer science T.D. College, Jaunpur*
Ad

*Ad : Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments