नया सबेरा नेटवर्क
जय प्रकाश तिवारी
प्रयागराज। प्रतियोगी छात्रों के बीच लोकप्रिय,प्रयागराज के प्रांतीय सिविल सेवा मार्गदर्शक व सांख्यिकी के लेखक शांडिल्य इं.दुर्गेश त्रिपाठी को दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष के पीआरओ विनोद कुमार द्वारा वाया टेलीफोन दिल्ली आने का स्नेह आमंत्रण पर दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल से अप्रैल माह में भेंट करने के लिए बुलाया गया. जिसमें इं दुर्गेश त्रिपाठी स्वलिखित पुस्तक भी भेंट करेंगे साथ ही साथ भारत का केंद्र कहा जाने वाला राज्य जहां से पूरे भारत वर्ष को चलाया जाता है आज वहां से आमंत्रण आना बहुत ही अच्छा शुभ संकेत है जहाँ उनका सम्मान भी होगा।इस अवसर पर मणि सर क्लासेज के मणि सर,साक्षात्कार मार्गदर्शक डी.पी. पाण्डेय,पीसीएस ऑफिसर डॉ. विश्राम सिंह यादव,अजमल ख़ान सहित अनेक प्रतियोगी छात्रों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।
from NayaSabera.com
0 Comments