नया सबेरा नेटवर्क
जय प्रकाश तिवारी
छत्तीसगढ़। समाजसेवा को दिल से जिया दिमाक से नही अपनी संस्था जिंदगी फाउंडेशन के तहत निशुल्क गरीब ,असहाय लोगो की सहायता करना अनाथ बच्चों को निशुल्क शिक्षा देना प्रदान करना छोटी बस्तियों में जा कर उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना गरीब महिलाओं एवम थर्ड जेंडर समुदाय के लोगो के लिए रोजगार के रास्ते तलाश करना उनकी किसी समस्याओं को जान कर सदैव उनके हित के लिए खड़े रहना इस सद्भावना के साथ निरंतर 10 साल से छत्तीसगढ़ रायपुर की प्रसिद्ध संस्था जिंदगी फाउंडेशन की डायरेक्टर डॉ यशा व पी. आर डॉ गायत्री यदु ने ना कि अपने राज्य अपितु दूसरे राज्यों की संस्थाओं के साथ मिलकर सराहनीय कार्य किये हैं उनकी इस सेवाभावी में लगातार एक के बाद एक पुरस्कार ,उपलब्धियों को भी अर्जित कर अपने परिवार ,मित्र व शहरवासियों के लिए शोध का विषय बनते जा रहे हैं हाल ही में करोना काल विपरीत परिस्थितियों में भी लगातार जमीनी स्तर पर काम कर 500 संस्थाओं द्वारा सेटिफेक्ट अर्जित किया और अपनी संस्था व अपना नाम एटरनेशल वल्ड स्टार रिकार्ड में दर्ज किया । उनकी इस मानवीय सेवा व उपलब्धियों को देखते हुए के.जी.एन Humanity सोशल सर्विस इंडिया संस्थान के द्वारा एटरनेशल ग्लोबल मानवता अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया । करोना काल के कारण ये आवड़ इस साल ऑनलाइन आयोजित किया परतु करोना काल ख़त्म होने के बाद सभी अवाडी को कार्यक्रम रख सम्मानित किया जायेगा अधिक जानकारी के माध्य्म से ये पुरस्कार उन लोगो को दिया गया गया जिन्होंने कला,शिक्षा, मानवीय कार्यकर्ता ,शांतिदूत व जमीनी स्तर पर फील्ड पर अपना कार्य करते हैं पूरे चयन विधि से गुजर कर एवम उनके कार्यों को अच्छी तरह जांच परख कर दिया गया । डॉ यशा एवम डॉ गायत्री यदु ने इस बड़ी उपलब्धि का श्रेय अपने ईश्वर कान्हा जी ,माता पिता व अपने भाई जाकिर खान को दिया जिन्होंने हमेशा उनका सहयोग दिया है । बहुत ही कम लोग होते हैं जो सही मायने में जमीनी स्तर पर काम करते हैं वो भी बिना किसी दिखावे के एवम निःशुल्क परतु इन्होंने वो कार्य किया है एक अच्छी सोच व मेहनत कभी नही छुपती वो निरंतर आगे बढ़ती है फिर चाहे उनका साथ कोई दे या ना दे। इसी सोच ने आज इन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुचाया दिया है आज की स्थिति में हर विदेशी संस्था इनकी सोच व कार्य की सराहना करती हैं एक बड़ी उपलब्धि सदैव अच्छी सोच व जमीन स्तर के कार्य से ही मिलती है ।
Ad |
Ad |
Ad |
from NayaSabera.com
0 Comments