असहायों को कम्बल वितरित करना पुनीत कार्यः सीमा द्विवेदी | #NayaSaberaNetwork

असहायों को कम्बल वितरित करना पुनीत कार्यः सीमा द्विवेदी | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
असहायों को कम्बल वितरित करना पुनीत कार्यः सीमा द्विवेदी  | #NayaSaberaNetwork
जौनपुर। नगर स्थित सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज में राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी का भव्य स्वागत एवं कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि असहायों को कम्बल वितरण करना पुनीत कार्य है। ऐसे आयोजनों से जरूरतमंदों को मदद मिलती है। आपके बीच में हर सुख दुख में खड़ी रहूंगी। विशिष्ट अतिथि प्रो. आरएन त्रिपाठी ने कहा कि भारती सभ्यता को दर्शाता है दूसरे की मदद करना, क्योंकि नर सेवा ही नारायण सेवा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्वांचल शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. विजय कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन सभी संस्थानों को आयोजित करने चाहिये जिससे असहायों को ज्यादा से ज्यादा मदद मिल सके। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य राम लखन पांडेय, प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष सुधाकर उपाध्याय, प्रधानाचार्य डा. अनिल उपाध्याय, विनोद तिवारी, जयप्रकाश सिंह, संजय चौबे, मोहम्मद नासिर, डा. अखिलेश्वर शुक्ला, चेयरमैन दीपक सिंह, अशोक तिवारी, अमरेश मिश्र, लाल बिहारी यादव, डा. गजाधर राय, रामजीत सरोज, अरुण ऊमर, मंगलेश पाण्डेय, तिलक राज सिंह, पतंजलि पांडेय, विकास ओझा, सचिन तिवारी, अम्बुज पांडेय आदि उपस्थित रहे। आभार प्रधानाचार्य डा. अखिलेश पांडेय ने व्यक्त किया। संचालन आशीष कुमार मिश्र ने किया।

*Ad : Pizza Paradise - Wazidpur Tiraha Jaunpur - Mo. 9519149797, 9670609796*
Ad



*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Ad : बीआरपी इण्टर कालेज जौनपुर के प्रबंधक हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष प्रबंध समिति दिलीप श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से देशवासियों को गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad
 


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments