नया सबेरा नेटवर्क
असलहे के बट से मारकर किया घायल
थानागद्दी,जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी गड़खडा मार्ग स्थित नाऊपुर गांव में वाहन सवार दबंगो ने र्इंट भट्ठा व्यवसायी को अगुवा कर लिया। कुछ घंटों बाद मारपीट के घायल कर नहर किनारे सड़क पर फेंक कर फरार हो गए। मंगलवार की दोपहर में सरौनी पश्चिम पट्टी निवासी सचिन सिंह 38 वर्ष रोज की भांति मोहांव वाराणसी अपने र्इंट भट्ठा पर जा रहे थे। इसी दौरान नाऊपुर गांव स्थित हरिओम राइस मिल के पास वाहन सवार दबंगों ने व्यवसायी को रोक लिये। दबंगई दिखाते हुए असलहे के बल पर जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर गरखड़ा की तरफ ले गए। मौके पर मौजूद लोगंे ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घायल ने कोतवाली शिकायत की है। पीडि़त का आरोप है कि बराई गांव के दीपक सिंह अपने चार पांच साथियों के साथ सफेद स्कार्पियो से उठा लिए एवं पिस्टल के बट से मारपीट कर दो लाख रु पये छीन लिया।
from NayaSabera.com
0 Comments