भट्ठा व्यवसायी को वाहन से अगुवा कर की पिटाई | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
असलहे के बट से मारकर किया घायल
थानागद्दी,जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी गड़खडा मार्ग स्थित नाऊपुर गांव में वाहन सवार दबंगो ने  र्इंट भट्ठा व्यवसायी को अगुवा कर लिया। कुछ घंटों बाद मारपीट के घायल कर नहर किनारे सड़क पर फेंक कर फरार हो गए। मंगलवार की दोपहर में सरौनी पश्चिम पट्टी निवासी सचिन सिंह 38 वर्ष रोज की भांति मोहांव वाराणसी अपने र्इंट भट्ठा पर जा रहे थे। इसी दौरान नाऊपुर गांव स्थित हरिओम राइस मिल  के पास वाहन सवार दबंगों ने व्यवसायी को रोक लिये। दबंगई दिखाते हुए असलहे के बल पर जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर गरखड़ा की तरफ ले  गए। मौके पर मौजूद लोगंे ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घायल ने कोतवाली  शिकायत की है। पीडि़त का आरोप है कि बराई गांव के दीपक सिंह अपने चार पांच साथियों के साथ सफेद स्कार्पियो से उठा लिए एवं पिस्टल के बट से मारपीट कर दो लाख रु पये छीन लिया।

*Ad : बीआरपी इण्टर कालेज जौनपुर के प्रबंधक हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष प्रबंध समिति दिलीप श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से देशवासियों को गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad


*Ad : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad


*Ad : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments