नया सबेरा नेटवर्क
थानागद्दी,जौनपुर। चन्दवक थाना क्षेत्र के रतनुपुर बाजार में एक सर्राफा की दुकान से ठग सोने का झुमका लेकर चंपत हो गया। रतनुपुर स्थित रिक्की सेठ की दुकान पर एक महिला एक पुरु ष के साथ पहुँच गयी। दुकानदार से मंगलसूत्र और झुमका दिखाने की बात कही। जिस पर दुकानदार गहने दिखाने लगा उसी दौरान किसी का फोन आ गया। व्यवसायी फोन से बात कर ही रह था कि इतने में मौका देख ठग सोने का झुमका लेकर चंपत हो गया। दुकानदार के शोर करने पर बगल के लोगांे ने महिला को बैठा लिया। सूचना पुलिस को दी गई जिसमें पुलिस मामले की छानबीन में जुटी रही। व्यवसायी ने झुमके की कीमत 19 हजार रु पये बताई है।
from NayaSabera.com
0 Comments