नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर जिला कारागार के जेल अधीक्षक एसके पांडेय द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन किया गया तथा कारागार में निरु द्ध बंदियों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर जेल अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद के माध्यम से कारागार में निरु द्ध बंदियों में आपसी सद्भाव सहयोग व भाईचारा का विकास होता है। इस अवसर पर बंदियों के बीच कैरम, शतरंज, वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बसंत पंचमी के पावन पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
from NayaSabera.com
0 Comments